
प्रतीकात्मक तस्वीर
नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर से उनके घरेलू सहायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के जी-2 सेक्टर-39 में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा ने 2 महीने ही नेपाल से एक व्यक्ति को घरेलू सहायक के रूप में नौकरी पर रखा था। घटना के समय आईएएस अधिकारी घर पर नहीं थे। अधिकारी अपनी पत्नी के साथ लखनऊ गए थे।
नौकर ने अपने साथियों को घर बुलाया
रविवार की रात करीब 1 बजे प्रकाश बहादुर ने अपने साथियों को अधिकारी के घर पर बुलाया। वे एक मारुति कार में सवार होकर आए। चोरों ने घर के अंदर रखे हुए लॉकर और अलमारी तोड़ दी तथा वहां रखे लाखों रुपये मूल्य के जेवरात नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
संगठित गिरोह का हाथ होने की आशंका
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घरेलू सहायक तथा उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इसमें एक संगठित गिरोह शामिल है जो लोगों के घरों में घरेलू सहायक के रूप में प्रवेश करता है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता है।
लखनऊ में IPS के घर चोरी
वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा ही एक और मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आया था। यहां एक आईपीएस अधिकारी के बंद आवास में चोरों ने चोरी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद वर्तमान में नोएडा में DCP के पद पर तैनात हैं। अधिकारी और उनका परिवार नोएडा में थे, जबकि लखनऊ के विकास नगर स्थित उनके घर की देखभाल उनके एक रिश्तेदार कर रहे थे। जब केयरटेकर असित सिद्धार्थ 22 सितंबर को विकास नगर के संजय विहार में स्थित घर पर पहुंचे तो पाया कि बिजली कटी हुई है।
चोरों ने की थी रेकी
दर्ज FIR के अनुसार, 23 सितंबर को जब बिजली विभाग के अधिकारी बिजली आपूर्ति ठीक करने पहुंचे और घर को खोला गया तो पता चला कि पीछे की खिड़की की ग्रिल कटी हुई है और कमरों में तोड़फोड़ की गई थी। अंदर दो दीवार घड़ी, तीन कलाई घड़ी, उपहार की कुछ वस्तुएं, 50,000 रुपये नकद, 10 चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, 20 नल सहित अन्य कीमती सामान गायब पाए गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने सावधानीपूर्वक रेकी की थी और खाली घरों पर नजर रखी थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
लखनऊ में IPS के घर चोरी, नकदी-जेवर के साथ टोटियां तक उखाड़ लीं; नोएडा में DCP के पद पर हैं तैनात
55 तोला सोना और 25 लाख कैश… पानीपत में हैंडलूम कारोबारी की कोठी में चोरी, इलाके में खौफ
