ये बंदा तो बाहुबली निकला, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर शख्स ने किया कुछ ऐसा, Video हुआ वायरल


up jhansi railway crossing viral video- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
शख्स ने कंधे पर उठा ली बाइक।

अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से भी एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद था तो एक युवक ने बाइक को कंधे पर उठा लिया और गेट को क्रॉस कर गया। 

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

दरअसल, झांसी में रीलबाजों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। रीलबाज किसी भी हद तक चले जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। बाइक सवार को इतनी हड़बड़ी थी कि वह बाइक को कंधे पर उठाकर रेलवे फाटक को पार कर गया।

 

कहां की है घटना?

ये पूरी घटना झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के मोंठ-समथर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के फाटक पर हुई है। यहां रेलवे फाटक बंद था, तभी एक बाइक सवार से रहा नहीं गया, और उसने अपनी बाइक को उठाकर अपने कंधों पर रख लिया और बंद रेलवे फाटक को क्रॉस कर रेल पटरी से होते हुए उसके तरफ निकल गया। इस घटना को देख वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो कि अब वायरल हो रहा है। (रिपोर्ट: आकाश राठौर)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *