
फराह खान, दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की ‘8 घंटे शिफ्ट’ की डिमांड ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है। जहां कई स्टार दीपिका की इस डिमांड को लेकर उनका समर्थन करते दिखे तो कुछ इसके खिलाफ नजर आए। दीपिका ने मां बनने के बाद अपनी बेटी दुआ की परवरिश के चलते ये डिमांड उठाई है। जिसे लेकर बॉलीवुड स्टार अलग-अलग रिएक्शन देते दिखे। लेकिन, अब दीपिका की इस डिमांड से उनकी और फराह की दोस्ती जरूर खतरे में पड़ती नजर आ रही है। हाल ही में फराह खान अपने फूड व्लॉग में दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर चुटकी लेती नजर आई थीं, जिसके बाद अब कुछ ऐसा हुआ है, जिससे ये संकेत मिलते हैं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है।
क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ एक्टर रोहित सर्राफ के घर पहुंचीं, जहां बातों-बातों में दीपिका पादुकोण का जिक्र हुआ। इस पर फराह के कुक दिलीप पूछते हैं कि दीपिका उनके व्लॉग में कब आएंगी? इस पर फराह तुरंत कहती हैं- ‘अब दीपिका सिर्फ 8 घंटे शूट करती है, उनके पास व्लॉग पर आने के लिए समय नहीं है।’ फराह का ये जवाब काफी चर्चा में रहा।
फराह-दीपिका ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो?
फराह और दीपिका को लेकर कहा जा रहा है कि अब इनकी दोस्ती में तनाव पैदा हो चुका है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर फराह और दीपिका अब एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रही हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों ने कब और क्यों एक-दूसरे को अनफॉलो किया, लेकिन इसे लेकर नेटिजंस इस बात का अंदाजा जरूर लगा रहे हैं कि दोनों की दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। इंस्टाग्राम पर ना तो दीपिका, फराह को फॉलो कर रही हैं और ना ही फराह, दीपिका और रणवीर को फॉलो कर रही हैं।
दीपिका पादुकोण को फराह खान ने किया था लॉन्च
बता दें, दीपिका पादुकोण को फराह खान ने ही ‘ओम शांति ओम’ से लॉन्च किया था, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दीपिका की जोड़ी बनी थी। इसके बाद दीपिका ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी फराह के साथ काम किया। दोनों के बीच सालों से अच्छी दोस्ती रही है, लेकिन अब इनका इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना चर्चा का विषय बन चुका है।

दीपिका-फराह ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
दीपिका पादुकोण की डिमांड
दीपिका पादुकोण कुछ महीने पहले तब चर्चा में आ गई थीं, जब पहले संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें ‘स्पिरिट’ में रिप्लेस कर दिया और फिल्म में उनकी जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली। इसके बाद प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल के निर्माताओं ने भी ऐलान किया कि दीपिका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसकी वजह अभिनेत्री की 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः
‘वो सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती है’, फराह खान ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज! दिलीप ने भी रखी अपनी शर्त
