7 साल के बेटे ने खाने में चिकन मांगा, मां ने बेलन से इतना मारा कि दम तोड़ दिया


palghar mother killed son- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आरोपी महिला।

महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गुस्साई मां की बेरहम पिटाई से 7 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बच्चे ने खाने के लिए चिकन की मांग की थी। इस पर गुस्से में आई मां ने रोटी बेलने वाले बेलन से बेटे को पीटना शुरू कर दिया। सिर और शरीर पर लगी चोटों से बच्चे की हालत बिगड़ती गई।

मां ने बेटे को अस्पताल भी नहीं पहुंचाया

हैरानी की बात यह रही कि गंभीर चोट के बाद भी मां ने बेटे को अस्पताल नहीं पहुंचाया और इलाज से पहले ही बच्चे ने घर पर ही दम तोड़ दिया। घटना पालघर जिले के धनसार गांव के घोड़िला कॉम्प्लेक्स की है। स्थानीय लोगों को घटना का शक होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को तुरंत हिरासत में लिया और पिटाई में इस्तेमाल किया गया बेलन ज़ब्त कर लिया।

पति से अलग रह रही महिला

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अपने दो बच्चों व दो बहनों के साथ घोड़िला कॉम्प्लेक्स में रहती थी। मृतक बच्चे की 10 वर्षीय बहन भी सहमी और डरी हुई मिली। पुलिस ने उसे दहानू के एक आश्रम में भेज दिया है। फिलहाल आरोपी मां ने बेटे की मौत की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। लेकिन स्थानीय लोगों को संदेह है कि बच्चे की मौत के पीछे कोई और वजह भी हो सकती है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी

मामूली सी बात पर भड़की मां ने अपने ही बच्चे को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इलाके में चर्चा और सनसनी का बड़ा विषय बन गई है। बच्चे की मौत पिटाई से हुई, इलाज में लापरवाही से, या किसी और वजह से- इसका खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

(रिपोर्ट- हनिफ पटेल)

यह भी पढ़ें-

चलती लोकल ट्रेन से फेंका नारियल, पैदल जा रहे युवक को जाकर लगा, हुई मौत

गोली मारकर 17 साल की बेटी की लाश नदी में फेंकी, अफेयर से नाराज पिता ने मिटाए सबूत; 5 दिन बाद मिला शव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *