
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट के थप्पड़कांड को लेकर शहबाज बदेशा की समझदारी की काफी तारीफ की थी। इसी के साथ शो से आवेज दरबार का सफर भी खत्म हो गया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसी के साथ उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाई। अब वीकेंड का वार के बाद एक बार फिर कंटेस्टेंट जीत की रेस में आगे जाने की तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन, हर नए दिन के साथ शो में तूफान और ट्विस्ट तय होते हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा जमकर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए और लड़ाई-लड़ाई में एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई।
बर्तनों की सफाई को लेकर हुआ बवाल
इस हफ्ते की नई कैप्टन फरहाना भट्ट बनी हैं, जो बर्तन ड्यूटी को लेकर सवाल करती हैं। इसी दौरान शहबाज, प्रणित से कुछ कहते हैं, जिस पर प्रणित को गुस्सा आता है और वह शहबाज को ‘टॉमी’ तक कह देते हैं। प्रोमो वीडियो में फरहाना, प्रणित और अभिषेक से पूछती हैं कि लंच के बर्तन अब तक क्यों नहीं धुले? इस पर प्रणित जवाब देते हैं कि ड्यूटी टाइमिंग के हिसाब से हो रही है तो अब तक कांच को साफ क्यों नहीं किया गया? इस पर शहबाज कमेंट करते हैं- ‘तेरी जुबान से साफ करना है।’
प्रणित का चढ़ा पारा
शहबाज बदेशा की बात सुनकर प्रणित मोरे भी नाराज हो जाते हैं और कहते हैं- ‘तू चाटकर साफ कर ले।’ इसके जवाब में शहबाज सेनेटाइजर देते हुए कहते हैं कि ‘ले, जुबान पर सेनेटाइजर डाल और फिर साफ कर।’ प्रणित और शहबाज की लड़ाई में अभिषेक बीच में एंट्री मारते हुए शहनाज गिल का डायलॉग बोलते हैं- ‘साडा कुत्ता, कुत्ता… त्वाडा कुत्ता, टॉमी…’ अभिषेक को ये कहते देखकर शहबाज उन्हें चुप रहने को कहते हैं।
प्रणित-शहबाज में घमासान
प्रणित और शहबाज की बहसबाजी यहीं खत्म नहीं हुई। एक तरफ जहां शहबाज लगातार प्रणित को चिढ़ाते रहते हैं, वहीं प्रणित भी उन्हें बिस्किट खा ले, टॉमी दूध पी ले कहते हुए दिखाई दिए। इस प्रोमो से जाहिर होता है कि शहबाज और प्रणित की लड़ाई यहीं खत्म नहीं होने वाली, बल्कि ये और भी ज्यादा बढ़ने वाली है और घर में एक और बवाल होने वाला है।