
तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 टीम इंडिया के लिए यादगार रहा। दुबई में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर न सिर्फ 9वीं बार एशियन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने टीम की ताकत को और भी साबित कर दिया। इस खिताबी सफर में कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया, लेकिन कुछ नाम ऐसे रहे जिनकी बदौलत भारत का मान और बढ़ा।
एशिया कप 2025 के हीरो अभिषेक शर्मा
एशिया कप में भारत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा। उन्होंने टूर्नामेंट में 44.86 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। खास बात यह रही कि वह अकेले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए। पाकिस्तान ही नहीं बल्कि बाकी टीमों गेंदबाजों पर उनका इतना दबदबा रहा कि 7 में से 6 मुकाबलों में उन्होंने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। उनके बल्ले से 3 धांसू अर्धशतक आए। यही नहीं, उन्होंने लगातार 6 मैचों में ताबड़तोड़ अंदाज में 30 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कारनामा किया। फाइनल में अभिषेक भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन टूर्नामेंट में उनकी तुलना में और कोई बल्लेबाज बल्ले से असर नहीं छोड़ पाया। यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और इनाम में एक दमदार Haval H9 SUV भी मिली।
तिलक वर्मा बने फाइनल के संकटमोचक
अभिषेक शर्मा के अलावा तिलक वर्मा भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए। वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वैसे तो तिलक ने सभी मैचों में बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया लेकिन फाइनल में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्होंने कठिन परिस्थिति में जिम्मेदारी संभालते हुए मैच जिताऊ पारी खेली। तिलक ने 53 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए और भारत को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पाकिस्तान के लिए पहेली बने कुलदीप
गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में UAE की सरजमीं पर विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया। पहले ही मैच से कुलदीप ने गेंद से कहर बरपाने का कारनामा किया। UAE के खिलाफ उन्होंने महज 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया फिर पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में किए। सुपर-4 में कुलदीप भले ही पाकिस्तान के एक बल्लेबाज का शिकार कर सके लेकिन उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस फाइनल में निकलकर आई जहां उन्होंने 4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 4 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज
इस पूरे टूर्नामेंट उनकी स्पिन ने विपक्षी बल्लेबाजों को बार-बार परेशान किया। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों से लगाया जा सकता है। एशिया कप 2025 में उन्होंने 7 मैचों में 4 बार 3 विकेट या उससे ज्यादा विकेट निकालने का कमाल किया। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीनों मैचों में कुलदीप ने अहम मौके पर विकेट निकालकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ा। उनकी घातक टर्न से पाकिस्तानी बल्लेबाज बार-बार चकमा खा गए। नतीजा ये हुआ कि फाइनल में जहां एक वक्त पाकिस्तान की टीम का स्कोर 113 रन पर 2 विकेट था, लेकिन थोड़ी ही देर में 146 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह कुलदीप यादव टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट चटकाने में सफल रहे। एशिया कप 2025 में उनके आसपास भी कोई नहीं पहुंच पाया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शाहीन शाह अफरीदी भी सिर्फ 10 विकेट अपने नाम कर सके।
एशिया कप 2025 भारत के लिए सिर्फ एक और खिताब नहीं बल्कि टीम की युवा ताकत का सबूत भी रहा। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का भविष्य बेहद सुनहरा है। पाकिस्तान को दी गई लगातार तीन शिकस्त इसका सबसे बड़ा सबूत है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत से भड़का BCCI, ट्रॉफी और मेडल न मिलने पर लेने जा रहा बड़ा एक्शन
टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेट की एशिया कप की जीत, नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती