IND vs PAK: अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट से कर दी पाकिस्तान की बोलती बंद, जानें ‘अभिषेक बच्चन’ को क्यों दिया जीत का श्रेय


Abhishek bachchan amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : AMITABH BACHCHAN FB
अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन।

दुबई में रविवार की रात भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की थी, जिन्होंने नाबाद 69 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल सोशल मीडिया पर भी छा गया, जहां देशभर के लोग और सेलिब्रिटीज़ अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। इसी दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार ट्वीट करके पाकिस्तान को ट्रोल किया और अपने बेटे अभिषेक बच्चन पर तंज कसने वालों की बोलती बंद कर दी। अमिताभ बच्चन का ये एक्स पोस्ट देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘T 5516(i) जीत गये … वेल प्लेड ‘अभिषेक बच्चन’  .. उधर जबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को! बोलती बंद ! जय हिन्द  ! जय भारत  ! जय मां दुर्गा  !!!!’ यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इसे बहुत पसंद किया। इस ट्वीट की खास बात यह थी कि इसमें अभिषेक बच्चन का जिक्र किया गया था और उसके पीछे एक खास वजह भी छिपी हुई थी। ये पोस्ट पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की एक टिप्पणी के जवाब में था। दरअसल शोएब अख्तर ने एशिया कप फाइनल से पहले एक स्पोर्ट्स शो में रणनीतियों पर चर्चा करते हुए गलती से भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया था।

यहां देखें पोस्ट

शोएब ने क्या कहा था?

शोएब अख्तर ने कहा था, ‘अगर पाकिस्तान किसी काल्पनिक स्थिति में अभिषेक बच्चन को आउट कर देता है तो भारत के मध्यक्रम का क्या होगा?” जिसके बाद मेज़बान ने उन्हें इस गलती की ओर तुरंत ध्यान दिलाया। यह मज़ेदार गलती सोशल मीडिया पर तहलका मचा गई और लोगों ने इस पर खूब हंसी उड़ाई। अभिषेक बच्चन ने भी इस मजाक में शामिल होकर एक्स पर क्लिप शेयर की और लिखा, ‘सर, पूरे सम्मान के साथ… मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं।’

यहां देखें पोस्ट

इन सितारों ने जाहिर की खुशी

भारत की एशिया कप जीत का जश्न मनाते हुए अमिताभ बच्चन ने इस मजाकिया ट्रोलिंग को भी जारी रखा, जिससे देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। फैंस ने अमिताभ की टाइमलाइन पर हंसने वाले इमोजी और देशभक्ति के नारे लगाकर उनकी इस चुटकी को खूब सराहा। अमिताभ बच्चन के इस मजाकिया अंदाज के अलावा, बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी टीम इंडिया की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, प्रीति जिंटा, विजय देवरकोंडा, अनुपम खेर समेत कई अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने संदेशों के जरिए भारत की इस शानदार जीत का जश्न मनाया। इन सभी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मेहनत और जीत को सलाम किया।

ये भी पढ़ें:  भारत की जीत के बाद खुशी से झूमे बॉलीवुड सितारे, जाहिर की खुशी, अमिताभ बच्चन ने खूब उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली

कभी खाने के लिए तरसता था एक्टर, लोग कहते थे पनौती, फिर बना सुपरस्टार, आज है तीन बंगले का है मालिक

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *