
पीएम मोदी ने लिखी आत्मकथा की प्रस्तावना।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपनी नई आत्मकथा, “आई एम जॉर्जिया: माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स” में अपनी निजी कहानी का खुलासा किया है। भारतीय पाठकों के लिए इसे और भी खास बनाने वाली बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई प्रस्तावना। प्रधानमंत्री मोदी ने मेलोनी की आत्मकथा को उनके “मन की बात” बताया।
मेलोनी के नेतृत्व और दृढ़ विश्वास की प्रशंसा
पुस्तक की प्रस्तावना में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेलोनी की राजनीतिक यात्रा को साहस, दृढ़ विश्वास और जनसेवा के प्रति समर्पण से भरी यात्रा बताया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि मेलोनी का जीवन केवल राजनीति या सत्ता के बारे में नहीं, बल्कि इटली के लोगों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के बारे में है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रस्तावना में कहा, “पिछले 11 वर्षों में, मुझे कई वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री मेलोनी की कहानी वाकई उल्लेखनीय है। यह केवल एक व्यक्तिगत यात्रा नहीं है; यह एक ऐसी कहानी है जो संस्कृतियों से परे स्थायी आदर्शों से जुड़ी है।” उन्होंने लिखा, “वह हमेशा व्यावहारिक रही हैं, वैश्विक भलाई के लिए प्रतिबद्ध रही हैं और इटली के हितों को उल्लेखनीय स्पष्टता के साथ व्यक्त किया है।”
नारी शक्ति का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने मेलोनी की यात्रा को नारी शक्ति की अवधारणा से जोड़ा और मेलोनी के नेतृत्व और भारतीय संस्कृति में महिलाओं की प्रतिष्ठित भूमिका के बीच समानता दर्शाई। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मेलोनी अपने मूल्यों और परंपराओं में दृढ़ रही हैं और वैश्विक मंच को आत्मविश्वास के साथ अपनाया है। उनका नेतृत्व नारी शक्ति का प्रतीक है, एक ऐसी शक्ति जो न केवल शक्तिशाली है, बल्कि पोषण करने वाली और करुणामयी भी है।” मेलोनी की आत्मकथा रोम के एक साधारण से इलाके से इटली की प्रधानमंत्री बनने तक के उनके उत्थान की कहानी बताती है।
आई एम जॉर्जिया: माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स
पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया के साथ जुड़ते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने में उनका विश्वास उन मूल्यों को दर्शाता है जो भारत में हमारे साथ गहराई से जुड़ते हैं। यह आत्मकथा इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे पक्षपातपूर्ण राजनीति पर उनके उद्देश्य के सिद्धांत और अपने लोगों के प्रति करुणा दुनिया भर के नेताओं को प्रेरित कर सकते हैं।”
दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध
पीएम मोदी भारत और इटली के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों की ओर भी इशारा करते हैं। दोनों राष्ट्र समान मूल्यों को साझा करते हैं, जिनमें विरासत की रक्षा, समुदाय का महत्व और नारीत्व को मार्गदर्शक शक्ति के रूप में सम्मान देना शामिल है। पीएम मोदी का मानना है कि ये साझा सभ्यतागत प्रवृत्तियां उनके और मेलोनी के बीच मित्रता की नींव हैं। प्रधानमंत्री मोदी लिखते हैं, “हमारे देश परंपरा के प्रति सम्मान और आधुनिकता को अपनाने की भावना से जुड़े हैं। यही प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ मेरी व्यक्तिगत मित्रता का आधार है।”
पीएम मोदी और मेलोनी के बीच रिश्ता
पीएम मोदी और मेलोनी की दोस्ती सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती है। दोनों के बीच होने वाली मुलाकात सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है। इसके अलावा दोनों की तस्वीरों पर मीम्स भी बनते रहते हैं। हाल ही में पीएम मोदी और मेलोनी ने सेल्फी के जरिए हैशटैग मेलोडी भी दिया था, जिसके बाद यह काफी चर्चा में रहा।