
मार्च 2025 में युजवेंद्र-धनश्री का हुआ था तलाक
अशनीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो में कई नामी हस्तियों ने एंट्री ली है, जिनमें डांसर, कोरियोग्राफर और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का नाम भी शामिल है। धनश्री पिछले दिनों भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के साथ अपनी केमेस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहीं और अब अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री वर्मा एक्स हसबैंड और युजवेंद्र चहल के बारे में बात करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्रिकेटर को शादी के दूसरे महीने में ही धोखा देते हुए पकड़ लिया था।
युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री ने क्या कहा?
‘राइज एंड फॉल’ के नए एपिसोड की शुरुआत में धनश्री अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करती दिखीं। दरअसल, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा से उनकी और युजवेंद्र चहल की शादी और तलाक के बारे में सवाल करती हैं और पूछती हैं- ‘आपको कब एहसास हुआ कि आपका रिश्ता नहीं चलेगा?’ इस पर धनश्री बेबाकी से जवाब देते हुए कहती हैं, ‘पहले साल… असल में मैंने उसे दूसरे महीने में ही पकड़ लिया।’
धनश्री के खुलासे से हैरान रह गईं कुब्रा
कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा के इस खुलासे से हैरान रह जाती हैं और उनसे कहती हैं कि वह जब तैयार हों, तब इस बारे में उनसे बात कर सकती हैं। कुब्रा ने धनश्री से कहा, ‘जब भी तुम तैयार हो और खुद को सामने रखो, तुम्हें सबसे अद्भुत इंसान मिलेगा।’ ये सुनकर धनश्री मुस्कुराती हैं और धनश्री को थैंक यू कहती हैं।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते की टाइमलाइन
युजवेंद्र और धनश्री ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया था कि दोनों का रिश्ता कोविड-19 के दौरान शुरू हुआ था। दोनों की लव स्टोरी धनश्री की डांस क्लास के साथ शुरू हुई। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की, जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और 8 अगस्त, 2020 को दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा की और 22 दिसंबर, 2020 को गुरुग्राम में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, शादी के कुछ महीने में ही दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया और मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया।
जब धनश्री ने हटा दीं चहल के साथ तस्वीरें
2023 में तब फैंस के बीच दोनों के रिश्ते में तनाव की चर्चा शुरू हो गई, जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया और फिर शादी की तस्वीरें भी हटा दीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जून 2022 से ही दोनों अलग रह रहे थे और फरवरी 2025 में, उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए एक संयुक्त याचिका दायर की, जिसे आधिकारिक तौर पर 20 मार्च, 2025 को मुंबई परिवार अदालत ने मंजूरी दे दी।