
प्रभास और संजय दत्त
‘बाहुबली’, ‘डार्लिंग’, ‘रिबेल’, ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी हिट फिल्में देने वाले प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साहब’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। ये फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मारुति की प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और संजय दत्त स्टारर ‘द राजा साहब’ का धांसू ट्रेलर सोमवार, 29 सितंबर शाम को रिलीज हो गया। यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें प्रभास डबल रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में आपको स्क्रीन पर डबल मजा मिलने वाला है।
द राजा साहब है हॉरर-सस्पेंस का डबल डोज
साउथ के रिबेल स्टार प्रभास का पैन-इंडिया हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साहब’ में आपको डर और भूतिया सीन के साथ-साथ कई मस्ती भरे, इमोशन और ड्रामा से भरपूर सीन्स भी देखने को मिलने वाले हैं। ये हॉरर-फैंटेसी ड्रामा 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसमें इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा हॉरर सेट दिखाया गया है, जिसमें एक पुराना डरावना महल है, जहां भूतिया माहौल में प्रभास का अलग चेहरा देखने को मिलता है। ‘द राजा साहब’ के ट्रेलर में रोमांस, डर, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक, सबकुछ एक सात देखने को मिलेगा।
संजय दत्त का खूंखार अवतार देख उड़ जाएंगे होश
ट्रेलर की ओपनिंग में बमन ईरानी, प्रभास को हिप्नोटिज्म से कंट्रोल करते दिखते हैं। फिर आते हैं प्रभास की मस्तियां और रोमांस के सीन्स, जिसमें वह तीनों हीरोइनों के साथ फ्लट करते दिखाई देते हैं। पूरे ट्रेलर में हंसी-मजाक, कॉमेडी टाइमिंग और डरावने सीन का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा कि मजा दुगुना हो जाएगा। इसमें फ्लैशबैक में दादी मां दुर्गा से प्रार्थना करती दिखाई देती हैं और भूतिया हवेली,खतरनाक लड़ाइयां और बैकग्राउंड म्यूजिक सब कुछ बहुत ही शानदार है। तभी एंट्री होती है संजय दत्त की जो खतरनाक अंदाज में दिखाई देते हैं, जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रेलर के अंत में प्रभास का डबल रोल देखने को मिलेगा।
द राजा साहब की पूरी स्टार कास्ट
इसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, बमन ईरानी, जरीना वहाब, मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार हैं। म्यूजिक थमन एस का और प्रोडक्शन People Media Factory का है। ये फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: फरहाना ने कुनिका की नीयत पर उठाए सवाल, याद दिलाए कैप्टेंसी के दिन, बोली- आपकी तरह…
