
यूट्यूब ने भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान प्रीमियम लाइट लॉन्च कर दिया है। यह प्लान अभी पायलट फेज में है और कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे देशभर में रोल आउट करेगी।
YouTube Premium Lite Plan: अगर आप भी यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो देखते-देखते बार-बार आने वाले एड से परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। यूट्यूब ने भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान प्रीमियम लाइट लॉन्च कर दिया है। यह प्लान अभी पायलट फेज में है और कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे देशभर में रोल आउट करेगी। खास बात यह है कि इस प्लान की कीमत केवल 89 रुपये हर महीने रखी गई है। यानी अब बहुत ही कम खर्च में आपको बिना रुकावट वाला वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।
यूट्यूब प्रीमियम लाइट का सबसे बड़ा फायदा है एड फ्री वीडियो देखने की सुविधा. यह प्लान आपके सभी डिवाइस पर काम करेगा, चाहे आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करें, लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी। लेकिन, इस प्लान में कुछ सीमाएं भी हैं। इस प्लान में यूट्यूब म्यूजिक पर एड फ्री एक्सपीरिएंस नहीं मिलेगा। इसके अलावा, यूट्यूब शॉर्ट्स और सर्च/ब्राउजिंग के दौरान एड अब भी दिख सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन डाउनलोड और बैकग्राउंड प्ले जैसी प्रीमियम सुविधाएं इसमें शामिल नहीं हैं। यानी, अगर आपका मकसद केवल वीडियो बिना विज्ञापन देखना है, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
स्टैंडर्ड प्रीमियम प्लान से तुलना
जो यूजर्स म्यूजिक भी बिना Ads के सुनना चाहते हैं या फिर वीडियो को डाउनलोड करके ऑफलाइन देखना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी का स्टैंडर्ड प्रीमियम प्लान अब भी मौजूद है। पर्सनल 149 रुपये और फैमली वाला प्लान 299 रुपये में. इसके अलावा, सालाना प्रीमियम प्लान 1490 रुपये में भी उपलब्ध है। इसमें आपको एड-फ्री यूट्यूब म्यूजिक, बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा मिलती है।
AI से उम्र की पहचान करेगी यूट्यूब
यूट्यूब ने इसके साथ ही एक और अहम अपडेट की घोषणा की है। कंपनी अब अपने Age Estimation Tool को AI की मदद से और बेहतर बना रही है। यह तकनीक अकाउंट की एक्टिविटी के आधार पर यह तय करेगी कि यूजर बच्चा है या वयस्क। इस कदम का मकसद नाबालिगों को एडल्ट कंटेंट से दूर रखना है।
क्यों खास है यह प्लान?
यूट्यूब प्रीमियम लाइट उन लोगों के लिए सस्ता और आसान ऑप्शन है, जो सिर्फ विज्ञापनों से छुटकारा पाना चाहते हैं। स्टैंडर्ड प्रीमियम प्लान की तुलना में यह काफी किफायती है और कंपनी इसे भारत जैसे बड़े बाजार में टेस्ट कर रही है।