एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा का भारत लौटने पर बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान हमारे सामने टिकने लायक नहीं


Tilak Varma- India TV Hindi
Image Source : PTI
तिलक वर्मा

Tilak Varma: एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की चर्चा हर जगह हो रही है। 28 सितंबर को दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज फाइनल में तिलक ने 53 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। इस तरह टीम इंडिया आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही। फाइनल के हीरो तिलक वर्मा टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद भारत आ चुके हैं और 29 सितंबर को जब अपने शहर हैदराबाद पहुंचे, तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। यहां पहुंचने पर वह मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात को दोहराते हुए कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान भारत की बराबरी करने की स्थिति में नहीं है।

भारत और पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं

तिलक ने कहा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात से सहमत हैं कि अब भारत-पाकिस्तान कोई बड़ी प्रतिद्वंद्विता नहीं रही। पाकिस्तान हमारी टीम के सामने टिकने लायक नहीं है। लेकिन हर टीम की तरह उन्होंने भी अलग-अलग प्लान बनाए। लेकिन उन्होंने माना कि भारत-पाकिस्तान मैच में प्रेशर तो था। तिलक ने रोमांचक फाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते वक्त उन पर दबाव था, लेकिन दिमाग में सिर्फ देश था। 140 करोड़ भारतीयों के लिए मैच जीतना ही उनकी प्राथमिकता थी।

पाकिस्तान ने जमकर की स्लेजिंग

तिलक उस वक्त बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जब भारत का स्कोर 10 रन पर 2 विकेट था और जल्द ही स्कोर 20/3 रन हो गया। उन्होंने बताया कि मुश्किल हालात में पाकिस्तानी खिलाड़ी मानसिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही हमने तीन विकेट गंवाए, पाकिस्तान के खिलाड़ी हम पर हावी होने लगे। तिलक वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ने फाइनल में स्लेजिंग तो बहुत की लेकिन उनके दिमाग में यही था कि उन्हें इसमें नहीं फंसना है क्योंकि उनके लिए देश को जिताना ही अहम था। इसलिए उन्होंने बल्ले से जवाब दिया। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा जब मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर की तरह ऑपरेशन तिलक का नाम दिया। उनके लिए ये बहुत बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें:

एशिया कप विजेता कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

नेपाल ने कर दिया बहुत बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीत ली सीरीज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *