
सूर्यकुमार यादव
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर भारत को खिताब दिलाने वाले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। 29 सितंबर को जैसे ही सूर्यकुमार अपने देवनार स्थित आवास पर पहुंचे, वहां फूल-मालाओं और जयकारों से माहौल गूंज उठा।
सूर्यकुमार यादव के सोसायटी कॉम्पलैक्स में बड़ी संख्या में लोग अपने चहेते कप्तान की एक झलक पाने को उमड़े। उसी बिल्डिंग में रहने वाले पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने सोसायटी के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव का शाल, फूल और तिरंगा भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए आरती भी उतारी गई।
सूर्यकुमार यादव ने फैंस के इस स्नेह के लिए आभार जताया। स्वागत समारोह के बाद वह दुर्गा माता के दरबार पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ फोटो सेशन किया और बच्चों से भी मुलाकात की। सूर्यकुमार की इस कामयाबी पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।
टीम इंडिया ने 5 विकेट से हराया
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 सितंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई। एशिया कप फाइनल में पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल के बाद देखने को मिला ड्रामा
एशिया कप के फाइनल के बाद काफी विवाद भी देखने को मिला। टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाना पड़ा क्योंकि ACC और PCB चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए। टीम इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथों नहीं लेंगे। यही वजह रही कि नकवी मंच पर काफी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन भारतीय टीम की ओर से कोई भी मेडल और ट्रॉफी लेने नहीं आया। यही वजह रही कि टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही स्वदेश लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान, 15 साल के इंटरनेशनल करियर को दे दिया विराम
एशिया कप जीतने के बाद ट्रॉफी पर क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव, PM मोदी को लेकर कही ये बात