नवरात्रि में मौसम ने बदली करवट, दिल्ली-NCR में हो रही झमाझम बारिश, गर्मी से राहत


delhi rain- India TV Hindi
Image Source : PTI
दिल्ली में बारिश।

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। पिछले दिनों तेज धूप और गर्मी की मार झेल रहे शहरवासियों को अब राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। मौसम में यह बदलाव नवरात्रि के मेले घूमने जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है।

मौसम विभाग ने की थी भविष्यवाणी

बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आज बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। IMD के पूर्वानुामन के मुताबिक दिल्ली और आसपास के आसमान काले घनघोर बादलों से घिर गया। चारों ओर अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव की संभावना से प्रदेश में मौसम आमतौर पर 3 अक्टूबर तक परिवर्तनशील रहने और बीच-बीच में आंशिक बादल रहने की संभावना है।

एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

मंगलवार को भारी और अचानक हुई बारिश ने दिल्ली को मानो थमा दिया, कुछ इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक बाधित हुआ। एयरलाइंस ने भी यात्रियों को उड़ानों में अस्थायी व्यवधान की चेतावनी देते हुए एडवाइजरी जारी की है।

इन राज्यों में भी गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

IMD ने दिल्ली-एनसीआर में 1 अक्टूबर को भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस वाला तापमान गिरकर 26 डिग्री पहुंच सकता है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में दशहरे पर यानी कि 2 अक्टूबर को बारिश हो सकती है। इस दौरान पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है। 3 अक्टूबर को भी काले बादल छाये रह सकते हैं।

2 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल, झारखंड बिहार और ओडिशा में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों के लिए प्रति एकड़ ₹20,000 और मवेशियों के लिए ₹37,500 देगी पंजाब सरकार

कोलकाता में बाढ़ के लिए ममता बनर्जी ने UP-बिहार पर फोड़ा ठीकरा, दिया अजीबोगरीब बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *