प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार दिखीं कैटरीना कैफ, देवर की पार्टी में बिखेरा नूर, चेहरे पर दिखी चमक


katrina kaif sunny kaushal- India TV Hindi
Image Source : MINI MATHUR/INSTAGRAM
कैटरीना कैफ, इसाबेल, सनी कौशल और मिनी माथुर।

कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने जब से इसका आधिकारिक ऐलान किया है, तभी से उनके फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है। इसी बीच अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने कैटरीना के फैंस की खुशी को और अधिक बढ़ा दिया है। कैटरीना के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद किसी पार्टी से ये उनकी पहली तस्वीर है। इस तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि निर्देशक कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

अब वायरल हुई ये तस्वीर

पार्टी की एक तस्वीर में कैटरीना बेहद खुश नजर आ रही थीं। इस फोटो में सनी, मिनी माथुर और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी नजर आईं। यह तस्वीर मिनी ने सोशल मीडिया पर सनी को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए साझा की थी। तस्वीर में कैटरीना लाल और सफेद रंग की एक खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं। उनके बाल हमेशा की तरह सीधे और खुले हुए थे। वह अपने दोस्तों के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराती नजर आ रही थीं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

katrina kaif sunny kaushal

Image Source : MINI MATHUR/INSTAGRAM

कैटरीना कैफ, इसाबेल, सनी कौशल और मिमि माथुर।

दोनों ने दी था जानकारी

हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने यह ऐलान किया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस जोडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी पोलरॉइड फोटो शेयर की जिसमें दोनों कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी उन्हें बधाइयां मिलने लगीं।

एक्ट्रेस को मिली बधाइयां

जोया अख्तर, अंगद बेदी, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और हुमा कुरैशी जैसी कई जानी-मानी हस्तियों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और आने वाले नए जीवन अध्याय के लिए आशीर्वाद भी भेजा। पिछले कुछ समय से कैटरीना की गर्भवस्था को लेकर मीडिया और फैंस के बीच काफी चर्चा थी। सार्वजनिक जगहों पर कम नजर आने के कारण इन अटकलों को और ज्यादा हवा मिली।

पोस्ट में कही गई थी ये बात

हालांकि, अब इस खबर की पुष्टि खुद कैटरीना और विक्की ने कर दी है। अपनी घोषणा के साथ दोनों ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, ‘खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन के सबसे बेहतरीन अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।’ कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में एक निजी समारोह में शादी की थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों की जोडी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोडियों में से एक मानी जाती है।

ये भी पढ़ें:  रैंप पर उतरीं ऐश्वर्या राय, एक नमस्ते से मोह लिए दिल, अदाओं पर मिटे फैंस, बोले- क्वीन का कोई तोड़ नहीं

ग्लैमरस डीवा बनीं ऐश्वर्या राय, आराध्या भी नहीं रहीं पीछे, हाई बूट्सू-लेदर जैकेट में दिखाया राइडर वाला स्वैग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *