
अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की हुई शादी।
टीवी एक्ट्रेस और बालिका वधू फेम अविका गौर अब रियल लाइफ वधू बन चुकी हैं। अविका आज, 30 सितंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी कर ली। रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आ रहे इस कपल ने नेशनल टेलीविजन पर शादी करने का फैसला किया और हल्दी, मेहंदी, जैसी तमाम रस्मों के बाद आज यानी 30 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही उनकी शादी की सभी रस्में हुईं और सेट पर ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई, जिसमें पति, पत्नी और पंगा के अन्य सदस्य हिना खान, ईशा मालवीय, रुबीना दिलाइक और मुनव्वर फारुकी भी शामिल हुए।
स्कूटर पर बारात लेकर आए मिलिंद
अविका से शादी के लिए मिलिंद एकदम हीरो वाली एंट्री मारते दिखे, वह स्कूटर पर बारात लेकर आए और शादी की तैयारियों के दौरान जोश से नाचते नजर आए। अविका ने अपनी शादी के लिए रेड और गोल्डन कलर का लहंगा और भारी गहने पहने थे। वहीं मिलिंद की बात करें तो उन्होंने पीच और सुनहरे रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी थी। शादी के बाद, दोनों ने साथ में ढेर सारी तस्वीरें क्लिक कराईं और नाच-गाकर जश्न मनाया।
हल्दी और मेहंदी सेरेमनी
अविका और मिलिंद की हल्दी और मेहंदी की रस्में भी ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही हुईं। अविका और मिलिंद ने इन पलों को खूब एंजॉय किया और सभी कलाकारों के साथ खूब मस्ती की। शो को सोनाली बेंद्रे और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं, जो दोनों की शादी में भी शामिल हुए।
कौन हैं अविका गौर के पति?
27 मार्च, 1991 को हैदराबाद के कोंडापुर में जन्मे मिलिंद चंदवानी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल से पूरी की है और फिर दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर से बी.ई. की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद (IIMA) से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, मिलिंद ने इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया। हालांकि, कुछ सालों बाद उन्होंने यह करियर छोड़ दिया और फिर एमटीवी रोडीज में हिस्सा लिया।
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की लव स्टोरी
अविका और मिलिंद की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अविका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मिलिंद से मिलते ही उनकी गहरी दोस्ती हो गई और फिर वह उन्हें पसंद करने लगीं। हालांकि, मिलिंद ने शुरुआत में उन्हें लगभग छह महीने तक फ्रेंड-जोन में रखा था। आखिरकार धीरे-धीरे मिलिंद के मन में भी अविका के लिए भावनाएं गहराने लगीं और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों ने सगाई के तीन महीने बाद आखिरकार शादी कर ली है।