
दोस्तों के साथ ईशा अंबानी।
अंबनी परिवार की चर्चा अक्सर होती है। खास तौर पर अंबानी लेडीज अपने फैशन को लेकर छाई रहती हैं। कभी बहुओं के लहंगे से लेकर वेस्टर्न आउटफिट की चर्चा होती है तो कभी उनके परिवार की लाडली ईशा अंबानी की। इस बार जिसकी चर्चा हो रही है वो ईशा अंबानी ही हैं और उनके अंदाज के साथ ही उनकी ड्रेस से लोगों की नजरें नहीं हट रहीं। ईशा के आउटफिट की काफी तारीफें हो रही हैं और लोग इसकी कीमत सुनकर हैरत में पड़ गए हैं। ईशा अंबानी के गाउन में क्या खास था और इसकी कीमत क्या है, चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
इंटरनेशनल डिजाइनर ने तैयार किया है ये गाउन
ईशा अंबानी का लग्जरी फैशन ब्रांड वैलेंटिनो के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वह सालों से इस इंटरनेशनल फैशन हाउस के डिजाइन अपनाती आ रही हैं, चाहे वह उनके रिसेप्शन में पहना गया खास वैलेंटिनो लहंगा हो या फिर अन्य आयोजनों में उनके स्टाइलिश लुक। हाल ही में ईशा अपनी एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुईं। इस दौरान एक समारोह के लिए उन्होंने वैलेंटिनो के नए क्रिएटिव डायरेक्टर एलेसेंड्रो मिशेल के पहले रिसॉर्ट कलेक्शन Avant Les Debuts से एक खूबसूरत पेस्टल ग्रीन गाउन चुना।
यहां देखें पोस्ट
ड्रेस की कीमत और खासियत
इस ड्रेस की कीमत करीब 6000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 5.32 लाख रुपये बताई गई है। इस लुक की तस्वीरें एक फैन पेज ने 30 सितंबर को साझा कीं। ईशा की यह फ्लोर-लेंथ ड्रेस पेस्टल ग्रीन और बेज रंग के शेड में थी। इस गाउन में कई दिलचस्प डिटेल्स थीं जैसे- रफल्ड टर्टलनेक, मिंट ग्रीन रफल लेस एम्ब्रॉयडरी, मल्टी लेयर्ड हाफ लेंथ स्लीव्स, सिंच्ड वेस्टलाइन, लेयर्ड फ्लोई स्कर्ट। ड्रेस का टॉप पार्ट ट्रांसी था, जिस पर फूलों की पंखुड़ियों की तरह डिजाइन किए गए क्रिस्टल लगे थे, जो पूरे पहनावे में नर्मी और नजाकत का एहसास जोड़ते थे। इसके साथ ईशा ने न्यूड रंग का स्पेगेटी स्ट्रैप वाला स्लिप ब्लाउज पहना था जो ड्रेस के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था।
एक्सेसरीज और मेकअप
अपने लुक को और खास बनाने के लिए ईशा ने फूलों के आकार के डायमंड ईयररिंग्स, एक गोल्ड ब्रेसलेट और एक बड़ी सी रत्न जड़ी डायमंड रिंग पहनी थी, जो उनकी स्टाइल का प्रमुख हिस्सा बनी। मेकअप की बात करें तो ईशा ने एक सटल लेकिन ग्लैम लुक चुना जिसमें न्यूड ब्राउन लिप शेड, हाईलाइटेड गाल, बीमिंग हाईलाइटर, डार्क आइब्रो और हल्का मस्कारा शामिल था। उन्होंने अपने बालों को बीच से मांग निकालकर एक मेसी बन में स्टाइल किया था।
ईशा अंबानी की प्रोफाइल
ईशा अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी हैं। उन्होंने दिसंबर 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी। अपने रिसेप्शन में उन्होंने एक कस्टम वैलेंटिनो लहंगा पहना था, जो काफी चर्चा में रहा था। आज यह जोड़ा जुड़वां बच्चों आदिया शक्ति और कृष्णा के माता-पिता हैं।
ये भी पढ़ें: जलवे बिखेरने से पहले तैयार हो रही थीं ऐश्वर्या राय, क्यूट एक्स्प्रेशन्स पर टिक गईं निगाहें