
मुंबई आतंकी हमले को लेकर पी चिदंबरम का बड़ा खुलासा।
भारत के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पी चिदंबरम ने बताया है कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव, खासकर अमेरिका के दबाव और विदेश मंत्रालय के रुख के कारण पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया था। चिदंबरम के इस बयान के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
क्या बोले चिदंबरम?
एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान पी चिदंबरम ने कहा- “पूरी दुनिया हमें यह कहने के लिए दिल्ली में आई थी कि युद्ध शुरू मत करो। कोंडोलीजा राइस जो उस समय अमेरिकी विदेश मंत्री थीं उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया न दें। मैंने कहा कि यह एक फैसला सरकार लेगी। बिना किसी रहस्य का खुलासा किए, मेरे दिमाग में यह आया कि हमें प्रतिशोध में कुछ करना चाहिए।”