Exclusive: वो ट्रॉफी लेकर भाग गया था, भारत लौटने पर सूर्यकुमार ने बताया फाइनल की रात का सच


Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। हालांकि. टीम इंडिया खिताब जीतने के बावजूद एशिया कप की ट्रॉफी के साथ जश्न नहीं मना सकी क्योंकि ACC और PCB चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही भारत लौटना पड़ा। भारत पहुंचने पर सूर्यकुमार यादव ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि घर आकर अच्छा लग रहा है। वहां बैठकर पता नहीं चल रहा था कि भारत में क्या चल रहा है। यहां आकर थोड़ा अच्छा लग रहा है। लोगों को देखकर। लोग काफी खुश हैं। और हम खेलते ही इसलिए हैं ताकि लोग खुश हो इंडिया में। हम जीते और इंडिया को ये खुशी मिली। ये देखकर अच्छा लग रहा है।

टीम ही हमारी असली ट्रॉफी

मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर सूर्या ने कहा कि हम तो वहां एक-डेढ़ घंटे से खड़े थे। इंतजार ही कर रहे थे कि कब ट्रॉफी सेरेमनी होगी क्योंकि कभी भी कोई टीम जीतती है तो आपको इंतजार करना होता है कि कब ट्रॉफी दी जाएगी। लेकिन हम ग्राउंड ग्राउंड पर ही थे। हम तो ड्रेसिंग रूम में नहीं गए। ट्रॉफी नहीं मिली तो कोई बात नहीं। इतने सारे लोग थे। वही हमारी असली ट्रॉफी है, जो प्लेयर्स और ग्राउंड स्टाफ है।

सूर्या ने PM का जताया आभार

भारतीय कप्तान ने पीएम मोदी के सपोर्ट के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि अगर पीएम हमारे आगे खड़े हैं, तो फिर खिलाड़ी खुलकर मैदान पर खेलेंगे ही। सूर्या ने अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा को इस टूर्नामेंट का हीरो करार दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है। यहां एक खिलाड़ी नहीं खेलता है। सभी ने अपनी-अपनी जगह अच्छा किया। कुछ खिलाड़ी जैसे अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव। तिलक वर्मा ने भी फाइनल में कमाल खेला। बल्लेबाज मैच जिताते हैं जबकि गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं। गेंदबाजों की वजह से हम ये एशिया कप का खिताब जीते। मोहसिन नकवी के ट्रॉफी लेकर भागने पर सूर्या ने कहा कि उन्होंने PCB चीफ को तो ट्रॉफी लेते भागते नहीं देखा। कोई तो ट्रॉफी लेकर जा रहा था क्योंकि हम वही खड़े थे। बाकी आगे का हमें कुछ पता नहीं। 

यह भी पढ़ें:

एशिया कप विजेता कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

नेपाल ने कर दिया बहुत बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीत ली सीरीज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *