
श्रेयस अय्यर
IND-A vs AUS-A Live Score: ऑस्ट्रेलिया-ए टीम इस समय भारत में है और 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ODI सीरीज में पलटवार करने के लिए तैयार हैं। 3 मैचों की अनऑफिशियल ODI सीरीज का आज यानी 30 सितंबर से कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आगाज हो रहा है। बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है।
इस सीरीज में इंडिया-ए की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। इंडिया-ए टीम में स्पिनर रवि बिश्नोई, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, हरफनमौला रियान पराग और आयुष बडोनी शामिल हैं। एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा और तूफानी बल्लेबाज तिलक वर्मा, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह दूसरे (3 अक्टूबर) और तीसरे मैच (5 अक्टूबर) के लिये इंडिया-ए टीम से जुड़ेंगे।