Shadi Ka Video Viral: स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने किया ऐसा काम देखकर कांप गई दुल्हन, यूजर्स बोले भाई थोड़ा रहम कर


Shadi Ka Funny Video- India TV Hindi
Image Source : IG/@DINBHAR_BHARAT_
स्टेज पर चढ़कर ड्रामा करता शख्स।

Shadi Ka Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे ​वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें शादियों के हाईवोल्टेज ड्रामे दिखाए जाते हैं। इस बार जो वीडियो सामने आया है वो वाकई चौंकाने वाला है। वैसे तो शादियों में दूल्हा और दुल्हन दोनों के अरमान शादी को यादगार बनाने के होते हैं। मगर इस बार जो हुआ वो इस कपल के लिए बिल्कुल भी याद रखने योग्य नही है। दरअसल, हुआ ये कि एक शादी में शख्स स्टेज पर चढ़ गया (जो कि संभवत: दूल्हे का दोस्त लग रहा था) और भीड़ के सामने अपनी अनोखी ताकत दिखाने लगा। दुल्हन दूल्हे के बगल में बैठी थी दोनों अपनी शादी के कपड़े पहने हुए थे तभी सबकी नजरें बनियान और जींस पहने एक आदमी पर टिक गईं जो नारियल को अपने सिर से फोड़ रहा था। 

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dinbhar_bharat_ नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आदमी अचानक एक नारियल उठाता है और उसे अपने सिर से फोड़ने लगता है। दुल्हन की प्रतिक्रिया अद्भुत थी, उसने डर और चिंता के मारे अपनी आंखें कसकर बंद कर लीं। नारियल पर बार-बार सिर पटकने के बाद, उस आदमी ने आखिरकार उसे तोड़ दिया। उसने नारियल का पानी एक गिलास में डाला और दूल्हे को दिया, जिसने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया। जब दुल्हन की बारी आई तो वह एक पल के लिए थोड़ा हिचकिचाई, लेकिन जल्द ही उसने भी उसे स्वीकार कर लिया।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘दूल्हा अपने सिर से नारियल तोड़ता देख मना करने से डर रहा है।’ दूसरे ने कहा कि, ‘भाई थोड़ा रहम कर खुद पर।’ तीसरे ने मजाक में लिखा ​कि, ‘ये इंडियाज गॉट टैलेंट में आया था जबकि किसी ने कहा था, यह एक विवाह समारोह है इंडियाज गॉट टैलेंट नहीं।’ चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘भाई ने इस जोड़े की शादी की कीमत पर वायरल होने का मौका पा लिया और यह काम कर गया। हाहाहा।’ वहीं, एक अन्य ने मजाक में लिखा, ‘मेरी शादी में ये सब करने वाला है तो पहले से बोल देना आमंत्रण रद्द कर दूंगा।’ एक और यूजर ने लिखा कि, ‘ये सर्कस के स्टेज पर करने की क्या जरूरत थी और शादी है या कुश्ती का अखाड़ा?’


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें- 

अरे गजब ! 70 की उम्र में 17 सा जोश, गरबा खेलते इस कपल के Video ने जीता यूजर्स का दिल, मूव्स देख चौंक गए लोग

 

इसे कहते हैं Aura! समोसा बेचते-बेचते भारत से लंदन पहुंच गया ये देसी छोरा, Tesla में बैठे फिरंगी भी खाकर हुए फैन, VIDEO

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *