
पोस्टर विवाद को लेकर हाजीपुर में बवाल
बिहार: उत्तर प्रदेश के बाद ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद की आंच अब बिहार के हाजीपुर जिले तक पहुंच गई है। नगर थाना क्षेत्र के जढुआ इलाके में यह मामला तूल पकड़ लिया, जब घरों की दीवारों पर ये पोस्टर चिपकाए गए। पोस्टर देखते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और इलाके में तनाव फैल गया।
पोस्टर चिपकाने वाले युवक की पिटाई
यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब जढुआ टोले में एक मुस्लिम युवक ने कई मकानों पर ‘I Love Muhammad’ और अन्य नारों वाले पोस्टर चिपका दिए। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर इन पोस्टरों पर पड़ी, तो उनमें आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्टर चिपकाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों का आरोप था कि ऐसे पोस्टर लगाकर जानबूझकर इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, इलाके में भारी बल तैनात
स्थिति बिगड़ने और तनाव फैलने की खबर मिलते ही नगर थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फौरन भीड़ को तितर-बितर किया और जढुआ इलाके में सुरक्षा बल की भारी तैनाती कर दी गई।
SDPO ने लिया जायजा, जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार खुद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में पुलिस कैंप करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
ट्रेलर से टकरा कर आग का गोला बना बिस्किट से भरा ट्रक, कैबिन में फंसे चालक की जलकर हुई मौत
महाराष्ट्र कांग्रेस की विवादित पोस्ट पर FIR, दंगा भड़काने की कोशिश का आरोप; जानें पूरा मामला