
बदमाशों ने 1.5 करोड़ रुपए का सोना लूटा
मंगलुरु: दक्षिण कन्नडा जिले के मंगलुरु शहर में फिल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति का किडनैप कर उससे डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूटा गया है। हालांकि ये वारदात 26 सितम्बर को घटी लेकिन इसका CCTV फुटेज अब सामने आया है। किडनैप की ये पूरी वारदात शहर के बिजी रोड कार स्ट्रीट में घटी और वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक ज्वेलर्स के पास काम करने वाला मुस्तफा नाम का कर्मचारी अपने स्कूटर की डिक्की में गोल्ड बार लेकर जा रहा था, इस बात की जानकारी लुटेरों को थी। 26 सितम्बर को रात साढ़े आठ बजे के आस पास 2 लोग बाइक पर आए और मुस्तफा की बाइक को रोककर उससे बहस करने लगे।
कुछ ही सेकंड्स में एक कार वहां आई और फिर इन लोगों ने जबरन मुस्तफा को कार में बिठा लिया, जबकि बाइक में पीछे बैठकर आने वाला आरोपी मुस्तफा की बाइक पर बैठ गया। मुस्तफा को किडनैप कर आनन फानन में आरोपी वहां से भागने लगे, हालांकि उस समय सड़क पर और भी वाहन गुजरे लेकिन किसी ने किडनैपर्स को रोकने की कोशिश नहीं की।
पुलिस की जांच में पता चला कि वहां से कुछ किलोमीटर जाने के बाद किडनैपर्स ने मुस्तफा को मंगलुरू से केरला की ओर जाने वाले एक रास्ते में छोड़ दिया और बाइक की डिक्की में रखे करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के बॉर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।
इस मामले के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर बीच सड़क पर इस तरह बदमाश कैसे लूट कर सकते हैं? ये पूरी तरह प्लान करने की गई घटना है। लोगों का कहना है कि क्या अब सड़क पर भी आम आदमी सुरक्षित नहीं है? क्या बदमाशों के बीच पुलिस और कानून का खौफ कम हो गया है? अगर ऐसी घटनाएं आगे भी लगातार होती रहीं तो जनता का विश्वास पुलिस से कम हो जाएगा।
ऐसे में पुलिस को भी ऐसी कार्रवाई करने की जरूरत है, जिससे अपराधियों में फिर से खौफ पैदा हो सके और जनता को ये विश्वास हो सके कि पुलिस उनकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
