Viral Video: क्लास में KBC खेलकर बच्चों ने किया रिवीजन, टीचर की इस ट्रिक को दनादन मिले Likes और Views


teacher student kbc video, teacher student kbc video viral, viral video, viral news, kbc in class, h- India TV Hindi
Image Source : IG/@MASTER_JI21
क्लास में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ खेलते बच्चे।

Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीचर ने बच्चों को चुनाव का चैप्टर पढ़ाने के लिए क्लास में चुनाव कराया था। इसी तर्ज पर अब एक ​और ​वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एग्जाम के लिए बच्चों को रिवीजन कराने के लिए टीचर ने क्लास में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ खिलाया। इस ट्रिक को इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने पसंद किया है। टीचर ने स्टूडेंट्स को सवालों के जवाब याद ​कराने के लिए क्लास में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सेटअप तैयार कराके पढ़ाया। क्लास में हॉट सीट लगाई गईं, टीचर खुद अमिताभ बच्चन बने और बच्चों को कंंटेस्टेंट बनाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे पसंद भी कर रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @master_ji21 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में टीचर ने खुद बताया है कि, उन्होंने बच्चों को क्लास में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ खिलाया। एक्जाम से पहले उन्होंने बच्चों को 4 चैप्टर याद ​करने के लिए दिए थे जिससे वे परेशान हो गए थे। फिर उन्होंने रिवीजन को मजेदार बनाने के लिए बच्चों को गेम के बारे में बताया। इस गेम में कई स्टूडेंट्स प्रतिभागी बने जिन्हें लाइफलाइन भी दी गई, जिसका उपयोग कर बच्चों ने सवालों के जवाब भी दिए। टीचर ने बताया कि, ‘इस ट्रिक से जो बच्चे पढ़ने से मना कर रहे थे वो भी गेम में भाग लेना चाह रहे थे। मैं सवाल पूछता और फिर बाद में जवाब को क्लास के सामने एक्सप्लेन करता।’ इस तरह से बच्चों का रिवीजन भी हो गया और टीचर ने ओरल टेस्ट भी ले लिया। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इस ट्रिक की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा​ कि, ‘आपकी पढ़ाने की पद्धति बहुत अच्छी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘मैं अपने स्कूल में भी यह तरीका आज़माऊंगा।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘साल का सबसे बेस्ट टीचर।’ चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘बिना किसी डर और घबराहट के उत्कृष्ट शिक्षण। आनंद लेते हुए सीखना।’ इसके अलावा कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि, ‘हमारे समय में ऐसे टीचर कहां थे।’  


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें- 

‘समोसा दबाओ सोमेश जिताओ..’ क्लास में चुनाव लड़कर बच्चों ने सीखा इलेक्शन प्रोसेस, खुद लिखे मजेदार स्लोगन, Video में देखें कौन जीता

VIDEO: जब कनाडाई शख्स ने पहली बार चखा ‘सोन पापड़ी’ का स्वाद, ऐसा मजेदार रिएक्शन दिया कि तुरंत वायरल हो गया

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *