विजयादशमी के दिन इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


west bengal vijaya dashmi rain alert- India TV Hindi
Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

भारत के विभिन्न राज्यों में नवरात्रि की धूम है। गुरुवार को विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाए जाने के लिए तैयारियां जारी हैं। पश्चिम बंगाल में भी विभिन्न जिलों में नवरात्रि का आयोजन जोर शोर से हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की गई है। 

विजयादशमी के दिन भारी बारिश

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कम दवाब क्षेत्र के कारण गुरुवार को विजयादशमी के दिन पश्चिम बंगाल के दक्षिणी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, गुरुवार को हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भारी से लेकर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही कोलकाता के साथ-साथ उत्तर 24 परगना, हुगली, झाड़ग्राम, बांकुरा और पूर्व बर्धमान में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार तक पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव में बदल सकता है और अगली सुबह दक्षिण ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है। समुद्र की स्थिति भी खराब रहने की संभावना है। इस कारण मछुआरों को इस दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर समुद्र में न जाने को कहा गया है। 

 

दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भी

मंगलवार दुर्गा पूजा के महाअष्टमी के दिन पश्चिम बंगाल के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह-सुबह ही बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक, बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा को फूलों की भेंट चढ़ाने के लिए पहुंचे हैं। (इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान कैसा रहेगा मौसम? जानिए IMD का अनुमान

दक्षिण बंगाल: बीएसएफ ने 1.29 करोड़ का सोना पकड़ा, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *