दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर रानी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, विवाद पर बोलीं- ‘कोई किसी को फोर्स…’


rani mukerji- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DEEPIKAPADUKONE/@JIOHOTSTAR
दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर रानी ने किया रिएक्ट

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड हर तरफ चर्चा में है। इसके चलते अभिनेत्री अब तक दो बड़ी फिल्मों से हाथ धो चुकी हैं। पिछले दिनों कई स्टार दीपिका की इस डिमांड पर रिएक्ट करते दिखे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए 8 घंटे शिफ्ट की शर्त रखी है। यानी अब वह सिर्फ 8 घंटे ही शूटिंग करेंगी और अब उनकी इस डिमांड को लेकर इंडस्ट्री 2 हिस्सों में बंट चुकी है। इस बीच रानी मुखर्जी ने भी दीपिका की इस डिमांड पर प्रतिक्रिया दी है और खुलकर अभिनेत्री का समर्थन किया है।

दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट पर रानी मुखर्जी की प्रतिक्रिया

दीपिका की आठ घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर चल रही बहस के बीच, रानी मुखर्जी ने इस पर चर्चा करते हुए काम और मदरहुड के बीच संतुलन बनाने के अपने सफर पर बात की है। गुलाम, मर्दानी, नो वन किल्ड जैसिका जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर रानी मुखर्जी ने ‘हिचकी’ की शूटिंग के दिनों को याद किया, इस दौरान उनकी बेटी अदिरा सिर्फ 14 महीने की थी। ‘एएनआई’ के साथ बातचीत में रानी ने कहा- ‘जब मैंने हिचकी की, उस दौरान अदिरा 14 महीने की थी और मैं अब भी उसे ब्रेस्टफीड करा रही थी। तो मुझे मिल्क पंप करके सुबह शूटिंग में जाना पड़ता था, मैं टाउन के एक कॉलेज में शूट कर रही थी।’ 

मैंने भी 6-7 घंटे की शिफ्ट में काम किया है- रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपना शेड्यूल बनाया था। उन्होंने कहा- ‘जुहू में मेरे घर से शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने में 2 घंटे लगते थे। ट्रैफिक भी काफी ज्यादा होता है, इसलिए सुबह मिल्क पंप करने के बाद मैं सुबह 6.30 पर निकल जाती थी और शूटिंग शुरू कर देती थी। मेरा पहला शॉट 8 बजे हो जाता था और 12.30 से 1 बजे के बीच मैं सब निपटा लेती थी। मेरे डायरेक्टर और टीम इतनी प्लान्ड थी कि उन 6-7 घंटों में शूटिंग पूरी कर लेती थी और शहर में ट्रैफिक शुरू होने से पहले 3 बजे तक मैं घर पहुंच जाती थी। मैंने इसी तरह फिल्म की शूटिंग निपटाई।’

ये चॉइस की बात है- रानी मुखर्जी

टाइम की फ्लेक्सिबिलिटी पर बात करते हुए रानी ने कहा- ‘आजकर इन बातों पर चर्चा हो रही है क्योंकि हो सकता है बाहर भी इस पर बात हो रही हो, लेकिन ये सभी पेशों में आम बात है। मैंने भी कुछ फिल्में की हैं, जिनमें मैं तय समय तक काम करती थी। अगर प्रोड्यूसर को इससे दिक्कत नहीं है तो आप फिल्म पर आगे काम करें और अगर प्रोड्यूसर को समस्या है तो आप फिल्म ना करें। तो ये चॉइस है। कोई किसी पर कुछ फोर्स नहीं कर सकता।’

ये भी पढ़ेंः शाहरुख खान ने फिर रचा इतिहास, बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, धरा रह गया हॉलीवुड का स्टारडम

दुर्गा अष्टमी पर देवी मां की भक्ति में डूबीं रानी, जया बच्चन ने रिकॉर्ड किया वीडियो, काजोल को किया दुलार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *