फिल्मों के राइटर्स को यशराज फिल्म्स ने दी खुशखबरी, स्क्रिप्ट सेल की शुरुआत, चुनी कहानियों पर बनेगी मूवी


Yash raj Films- India TV Hindi
Image Source : INSTARGAM@YRF
यशराज फिल्म्स

यशराज फिल्म्स ने बुधवार को ‘वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल’ की शुरुआत की, जो दुनिया भर से पटकथा लेखन क्षेत्र की प्रतिभाओं की खोज करेगा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक मंच की भूमिका निभाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह मंच लेखकों को अपनी कहानी के विचार सीधे स्टूडियो को प्रस्तुत करने की अनुमति देगा और चयनित कहानियों को संभावित रूप से भविष्य की हिंदी फिल्मों के लिए पूर्ण पटकथाओं में विकसित किया जा सकता है। यशराज फिल्म्स ने ‘चांदनी’, ‘मोहब्बतें’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और हाल ही में ‘सैयारा’ जैसी लोकप्रिय फिल्में दी हैं।

नई कहानियों को मिलेगा मौका

 यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि यह कदम एक उभरते मनोरंजन परिदृश्य में प्रासंगिक और सामग्री-अग्रणी बने रहने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा ‘‘हमारा मानना ​​है कि आज की दुनिया रचनाकारों की है, जहां हर कोई कहानीकार है और विषय-वस्तु ही प्रमुख है। हमने महसूस किया है कि हर किसी का ध्यान खींचने के लिए क्रांतिकारी और बिल्कुल नई पटकथाएं सबसे जरूरी हैं। यह जरूरी है कि हम ऐसे लेखकों को खोजें और उन्हें आगे बढ़ाएं जिनके विचारों में दर्शकों को लुभाने की क्षमता हो।’ उन्होंने कहा ‘वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल हिंदी फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाने के इच्छुक सभी लेखकों के लिए एक आह्वान है। हम अगली पीढ़ी के विचारकों को खोजना चाहते हैं जो हमें ऐसे अभिनव और सम्मोहक विचार दे सकें जो सिनेमा के भविष्य को परिभाषित करेंगे। हमारा प्रयास ऐसे नए रचनाकारों को खोजना है जिनके पास कहने के लिए एक कहानी है, लेकिन हम और हमारे निर्देशकों तक उनकी पहुंच नहीं है।’ 

बॉलीवुड को दिए कई सितारे

पिछले 50 वर्षों में, यशराज फिल्म्स ने न केवल भारतीय सिनेमा को आकार दिया है, बल्कि दर्शकों को अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर और हाल ही में अहान पांडे एवं अनीत पड्डा जैसी कुछ लोकप्रिय प्रतिभाओं से भी परिचित कराया है। कंपनी ने कुणाल कोहली, कबीर खान और सिद्धार्थ आनंद जैसे नए निर्देशकों को भी अवसर दिया है। 

ये भी पढ़ें- 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड को होस्ट करेंगे शाहरुख खान, अहमदाबाद में होगा भव्य समारोह, ये रही पुरी डिटेल

महाकुंभ की मोनालिसा का बदल गया अंदाज, अब खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइन्स को देती हैं टक्कर, फैन्स में भी बढ़ी दीवानगी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *