बिस्कुट के पैकेट के साथ मुफ्त मिल रहा पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा, दो राज्यों में मच गया हड़कंप


rajasthan biscuit pakistani flag- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
बिस्कुट के पैकेट से निकला पाकिस्तानी झंडा।

मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरहद पर एक हैरान करने वाली वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बिस्कुट के पैकेट के साथ बच्चों को ऐसे गुब्बारे बांटे जा रहे थे जिन पर पाकिस्तान का झंडा और उर्दू में लिखा था जश्न-ए-आजादी। मामला सामने आते ही बवाल मच गया और राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश के आलोट के व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान के बैलून ने भारत के दो प्रदेशों में हंगामा खड़ा कर दिया है। यह बैलून झालावाड़ जिले के नागेश्वर इलाके के उन्हेल में एक बच्ची को तब मिला जब उसने एक दुकानदार से बिस्कुट का पैकेट लिया। पैकेट खोला तो उसमें से एक गुब्बारा निकला। बच्ची ने जैसे ही गुब्बारा फुलाया, उस पर पाकिस्तान का हरा-सफेद झंडा और उर्दू में जश्न-ए-आजादी लिखे शब्द उभर आए। ये पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को दर्शाता है। राजस्थान पुलिस की जांच में पता चला कि दुकानदार बच्चों को आकर्षित करने के लिए बिस्कुट के पैकेट के साथ यह गुब्बारे मुफ्त दे रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये माल उसे एमपी के रतलाम जिले के आलोट के थोक व्यापारी दिलीप कामरिया से मिला था।

जांच में क्या पता लगा?

जांच आगे बढ़ी तो राजफाश हुआ कि दिलीप खमरिया किराना सामान के साथ गुब्बारे का भी होलसेल व्यापारी है जिसका माल आसपास के इलाकों में सप्लाई होता है। पुलिस जांच में उसने बताया की बिस्कुट और गुब्बारे वह इंदौर से खरीद कर लाया जिसके बाद उसने बिस्कुट के पैकेट के साथ ही प्रिंट किए गुब्बारे चिपका दिए। जो उसकी सप्लाई चैन के जरिए राजस्थान के गांव तक पहुंच गए।

मामला सामने आते ही आलोट का व्यापारी संगठन सामने आया आरोपी को निर्दोष बताते हुए कहा, “आरोपी दोषी नहीं है। यहां बैलून का उत्पादन नहीं होता है। इंदौर से लाते हैं, दुकानदार 2000 बैलून लाया था। 10-15 पाकिस्तानी होंगे। इंदौर की सप्लाई चैन के जरिए आलोट में ये माल आया है जो शायद चीन से इंदौर आया होगा।

सप्लाय चेन से जुड़े लोगों तक पहुंची पुलिस

राजस्थान पुलिस की जांच में मालूम चला है कि सप्लाई चैन इंदौर के जरिए आलोट फिर राजस्थान पहुंची है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि इंदौर के दो व्यापारी नीरज सिंघल और धीरज सिंघल इस सप्लाय चेन से जुड़े हैं। राजस्थान पुलिस की टीम रतलाम पुलिस के साथ मंगलवार को इंदौर पहुंची और सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में महारानी रोड स्थित बंसल एजेंसी बैलून मार्ट के दोनों व्यापारी तक पहुंची जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

इंदौर के सेंट्रल कोतवाली के थाना प्रभारीरविन्द्र पराशर ने कहा- “राजस्थान के झालावाड़ उन्हेल से पुलिस आई थी। वहां एक गुब्बारा मिला था जिसमें पाकिस्तान का झंडा बना था। दुकानदार ने बताया एमपी से खरीदा, थाना आलोट की पुलिस आई थी, वहां से मालूम चला कि इंदौर से गुब्बारा खरीदा गया है। यहां पूछताछ में मालूम चला कि गुब्बारा दिल्ली से लाया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यापारी नीरज सिंगला और धीरज सिंघल को पकड़ में लिया है जिन्होंने बताया उन्होंने यह माल दिल्ली मुंबई और मेरठ से लिया गया है।

पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

फिलहाल पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि आखिर इन गुब्बारों को प्रिंट किसने किया और भारत में सप्लाई की चेन कहां-कहां तक फैली है। बच्चों के खिलौनों में पाकिस्तान का झंडा और ‘जश्न-ए-आजादी’ कैसे पहुंचा। क्या ये एक गलती थी या सुनियोजित साजिश? बहरहाल इस पूरे मामले ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें- भारत के किस प्रदेश में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अपराध? NCRB के डेटा में हुआ खुलासा

चैतन्यानंद सरस्वती का भंडाफोड़, सेक्स टॉय और पॉर्न वीडियो की CD मिलीं, ओबामा और डेविड कैमरून के साथ फर्जी तस्वीर बरामद

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *