
Image Source : Viral Bhiyani
आज दुर्गा पूजा का आखिरी दिन है। नौ दिनों तक ये पर्व धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड में भी इस पर्व की धूम रही। मुखर्जी परिवार ने हर साल की तरह इस बार भी खास आयोजन किया, जिसमें फिल्मी सितारों ने शिरकत की। नवरात्र के आठवें दिन यानी अष्टमी पर माता के पंडाल में लोगों ने खूब मस्ती की और भोग ग्रहण कर देवी मां का आशीर्वाद लिया। कई फिल्मी सितारे छाए नजर आए।

Image Source : Viral Bhiyani
मुंबई में हर साल आयोजित होने वाली नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनीन दुर्गा पूजा में श्रद्धा, परंपरा और बॉलीवुड की चमक का सुंदर संगम देखने को मिला। काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी इस बार अपने पिता और चाचा की जगह हर कार्यक्रम के अरेंजमेंट्स देखने में व्यस्त नजर आए। हर गेस्ट को इन्होंने अटेंड किया। रानी और काजोल इस कड़ी में सबसे आगे रहीं। दोनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये ट्विंकल खन्ना के साथ दिख रही हैं। ट्विंकल ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।

Image Source : Viral Bhiyani
हर साल की तरह इस बार भी जया बच्चन दुर्गा पंडाल में पहुंचीं। हमेशा से अलग इस बार वो मुस्कुराती दिखीं और पैप्स को पोज देकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं। सामने आई तस्वीर में आप जया बच्चन को लाल साड़ी में देख सकते हैं। वो काजोल को लाड करती नजर आ रही हैं। बता दें, जया बच्चन की हमेशा से मुखर्जी परिवार से काफी नजदीकियां रही हैं।

Image Source : Viral Bhiyani
रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं। दोनों की गहरी दोस्ती वेकेशन से लेकर दुर्गा पंडाल में भी देखने को मिली। अयान मुखर्जी पहली बार अपने पिता के बिना, उनके निधन के बाद दुर्गा पूजा सेलिब्रेट कर रहे हैं और ऐसे में उनके जिगरी दोस्त का वहां आना उनके लिए किसी सपोर्ट से कम नहीं था। रणबीर कपूर नीले कर्ते में काफी हैंडसम लुक में दिखे।

Image Source : Viral Bhiyani
29 सितंबर को अमेरिका से भारत लौटीं प्रियंका चोपड़ा भी मुखर्जी परिवार के दुर्गा पंडाल में पहुंचीं। उन्होंने पर्पल सूट कैरी किया था। अयान मुखर्जी और प्रियंका में भी अच्छी दोस्ती हैं। इसी के चलते एक्ट्रेस ने वहां पहुंचीं और देवी का आशीर्वाद लिया। वो पैप्स के सामने पोज देती भी नजर आईं। उनका सादगी भरा अवतार लोगों को भा गया।

Image Source : Viral Bhiyani
पीला कुर्ता-पजामा पहने अनुपम खेर भी इस गैदरिंग में शामिल हुए। उन्होंने देवी के दर्शन के बाद वहां मौजूद अपने फैंस से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। साथ पैपराजी को भी पोज देते दिखे।

Image Source : Viral Bhiyani
काजोल की बेटी नीसा के करीबी दोस्त औरी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। उन्हें पीले कर्ते में स्पॉट किया गया। वैसा हर बॉलीवुड की गैदरिंग में औरी जरूर होते हैं और ऐसा ही इस बार भी हुआ। पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर ओरी ने तस्वीरें क्लिक कराईं।

Image Source : Viral Bhiyani
हर साल की तरह इस बार भी बिपाशा बसु दुर्गा पंडाल में पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आए। बिपाशा ने इस खास मौके के लिए लाल साड़ी कैरी की थी। वहीं गोद में नजर आई उनकी बेटी ने ऑरेंड ड्रेस कैरी की थी। साथ ही करण सिंह ग्रोवर व्हाइट आउटफिट में दिखे।

Image Source : Viral Bhiyani
मुखर्जी परिवार के सभी लोग मौजूद थे। काजोल की मां तनुजा, बहन तनीषा और बेटी नीसा देवगन भी नजर आईं। नीसा ने इस खास मौके के लिए ऑरेंज लहंगा कैरी किया था। तनीषा ने इस मौके पर व्हाइट और रेड बंगाली साड़ी कैरी की थी। नीसा और तनीषा दोनों ही तनुजा के साथ पोज देती दिखीं।

Image Source : Viral Bhiyani
एक्ट्रेस सुमोन चक्रवर्ती भी मुखर्जी फैमिली के काफी करीब हैं और वो हर साल दुर्गा पंडाल में पहुंचती हैं और वो इस साल भी पहुंचीं और उन्होंने धुनुची डांस भी किया। व्हाइट साड़ी में वो थिरकती नजर आईं। उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं।