6 मौतों से दहला यूपी का बहराइच जिला, शख्स ने दो किशोरों को गड़ासे से काटा, फिर परिवार समेत खुद को लगा ली आग


up bahraich 6 peole death murder- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
बहराइच में 6 लोगों की मौत।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली अपराध की घटना सामने आई है। बहराइच का निंदुनपुरवा टेपरहा गांव सुबह-सुबह 6 लोगों की मौत से दहल गया है। जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने पहले दो नाबालिग लड़कों की गड़ासे से वार कर के हत्या कर दी और फिर अपने घर जाकर खुद को और परिवार को आग लगा दी। यहां सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

क्यों हुई पूरी वारदात?

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण विजय कुमार ने पहले खेत में लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर 2 किशोरों- सूरज यादव (14 साल) और  सनी वर्मा (13 साल) की गड़ासे से हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को पत्नी व दो बेटियों के साथ कमरे में बंद किया और घर में आग लगा ली। अग्निकांड में विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियों समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घर में बंधे 4 मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई है।

पूरे गांव में मातम का माहौल

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जुटे, लेकिन आंगन में पड़े किशोरों के खून से लथपथ शव देख सहम गए। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया है। प्रशासनिक अफसर मौके पर हैं। घटना के कारण बहराइच में दहशत और सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

एक ही गांव में 6 लोगों की मौत की घटना और आग लगने की सूचना मिलते ही जिले के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाया गया और सभी के शव कमरे से बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को घर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है। (रिपोर्ट: बच्चे भारती)

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने इदरीस और इकबाल को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा, हिंसा के दौरान फायरिंग का आरोप

यूपी: जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, कैदी ने सिर पर ताबड़तोड कैंची से किया वार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *