
अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को विजेता बनाने में बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा किसी प्लेयर को लेकर चर्चा देखने को मिली तो वह अभिषेक ही हैं, जिनके बल्ले से 300 से अधिक रन देखने को मिले। वहीं एशिया कप में जीत के बाद अब अभिषेक शर्मा देश वापस लौट आए हैं, जिसमें वह सीधे अपनी बहन की शादी के रस्मों में शामिल होने पहुंचे। इसी दौरान अभिषेक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं।
अभिषेक ने अपने जीजा के साथ किया भांगड़ा
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल की शादी की रस्मों को एशिया कप 2025 के चलते रोक दिया गया था। अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जैसे ही अभिषेक वापस देश लौटे तो 30 अक्टूबर को फिर से शादी की रस्में शुरू हुईं। इस दौरान अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्टेज पर जहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भी मौजूद हैं उस दौरान अपने जीजा के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। अभिषेक इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग दिख रहे हैं। टीम इंडिया को अब अपनी अगली लिमिटेड ओवर्स सीरीज ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी है, जहां पांच टी20 मैच भी खेले जाएंगे, जिसमें अभिषेक शर्मा के मैदान पर उतरने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
एशिया कप में जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए एशिया कप 2025 टूर्नामेंट करियर के नजरिए से काफी बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ जिसमें उन्होंने 7 मैचों में 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। अभिषेक के बल्ले से इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीतने में कामयाब रहे, जिसमें उन्हें एक गाड़ी भी मिली। अभिषेक ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा खौफ पाकिस्तानी गेंदबाजों में बनाकर रखा जिसमें भले ही फाइनल में उनका बल्ला नहीं चल पाया लेकिन उससे पहले हुए 2 मैचों में वह अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान और PCB ने मानी हार, आखिरकार सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी
ICC Rankings: अभिषेक शर्मा ने बना दिया नया कीर्तिमान, तोड़ा डेविड मलान का बहुत बड़ा रिकॉर्ड
