Bigg Boss 19: नियम टूटते ही कैप्टन फरहाना का पारा हुआ हाई, निशाने पर आए अभिषेक, खतरे में इन 2 कंस्टेंट का रिश्ता


Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB JIO HOTSTAR
बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड की शुरुआत एक नए टास्क के साथ हुई, जिने घरवालों को फिर एक-दूसरे के खिलाफ कर दिया। घरवालों को एक टास्क दिया जाता है, जिसमें सभी को फरहाना की सक्रियता के अनुसार उन्हें रेटिंग देना है। इस टास्क में गौरव खन्ना, अशनूर कौर और मृदुल फरहाना को सबसे कम नंबर देते हैं। इसी दौरान फरहाना और अशनूर कौर के बीच एक बार फिर बहसबाजी शुरू हो जाती है। इसके अलावा अभिषेक बजाज भी फरहाना के निशाने पर आ जाते हैं। दरअसल, फरहाना, अभिषेक को सोते हुए देख लेती हैं, जिसके बाद वह उनके ऊपर पानी फेंक देती हैं और इसके बाद दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है।

बिग बॉस का रैंकिंग टास्क

बिग बॉस सभी को असेंबली रूम में बुलाते हैं और फिर कैप्टन फरहाना को 20 से 10 के बीच रैंकिंग देने कहते हैं। बिग ने कहा- ‘फरहाना को नागिन, डायन, बदतमीज काफी कुछ कहा गया, लेकिन उनकी ईमानदारी हमेशा देखने को मिली। वह जो भी कहती हैं, मुंह पर कहती हैं और किसी से नहीं डरतीं। घरवाले उन्हें उनकी लायकता देखते हुए रैंक करें।’ जिसके बाद वह सभी को रैंक करती हैं। फरहाना ने नेहल को 15 नंबर दिए। वहीं झगड़े के बावजूद अभिषेक को 17 नंबर दिए। फरहाना ने जीशान को 10, तान्या को 8 नंबर दिए और कहा कि इनका हर किसी से अच्छा रिश्ता है। वहीं कुनिका को 5 नंबर दिए।

जीशान-कुनिका में फिर जंग

इसी बीच कुनिका और जीशान के बीच बहस छिड़ जाती है। कुनिका कहती हैं कि जीशान उन औरतों के खिलाफ नजर आते हैं, जो उनका विरोध करती हैं। इस पर जीशान कहते हैं कि मैंने कभी किसी महिला को कमजोर नहीं समझा। मैंने वासेपुर में भी महिलाओं को किचन में नहीं दिखाया, वह बंदूक लेकर सामने आती हैं। आगे चलकर आपको पता चलेगा कि मैं कैसा हूं।

नंबर के अनुसार राशन शॉपिंग

बिग बॉस बताते हैं कि घरवालों को स्कोर के अनुसार राशन शॉपिंग करने को मिलेगी। यानी जिसे 20 नंबर मिले हैं वो 20 बोरियां उठा सकता है और निगेटिव वाले बोरियां गोदाम में वापस रख देंगे। क्योंकि प्रणित को जीरो नंबर मिले हैं तो वह गार्डन एरिया में सिर्फ नजर रखेंगे कि कोई राशन को लेकर बात ना करे। कुनिका सबसे पहले 5 बोरियां उठाती हैं, वहीं शहबाज ने 20 बोरियां उठाईं क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा नंबर मिले थे। वहीं मृदुल को माइनस 10 नंबर मिले थे तो वह राशन से 10 बोरियां कम कर देते हैं। अभिषेक राशन लेते हैं और इसी के साथ राशन प्रक्रिया खत्म  होती है।

शहबाज ने चुराए अंडे

फरहाना और नेहल को पता चलता है कि जब सब सो रहे थे, शहबाज ने तब किचन से अंडे चुराए थे। शहबाज, नेहल से कहते हैं कि वह इसके बारे में किसी को ना बताएं। इसके बाद शहबाज के अंडों की चोरी पर जीशान, अमाल के सामने सफाई देते हैं, लेकिन दोनों के बीच मतभेद हो जाते हैं। अमाल कहते हैं कि जीशान, अभिषेक के साथ बैठ रहे हैं, हंस रहे हैं। सही दिखने के चक्कर में वह बेवकूफ दिख रहे हैं। इसी के बाद दोनों में बहस होने लगती है।

अभिषेक पर फूटा फरहाना का गुस्सा

नेहल, फरहाना से जाकर कहती हैं कि तुमने अभिषेक को 17 नंबर दिए, लेकिन वो सेल्फिश है और सोता रहता है। इस पर फरहाना जाकर अभिषेक के मुंह पर पानी फेंक देती हैं। इस पर गौरव कहते हैं कि ये गलत है, अशनूर भी इस पर नाराजगी जताती हैं। लेकिन, फरहाना का कहना है कि अभिषेक नियम तोड़ रहे हैं। अमाल भी फरहाना को पानी फेंकने पर गलत कहते हैं, इस पर फरहाना जवाब देती हैं कि कोई भी सोएगा तो वह उसे ऐसे ही जगाएंगी।

ये भी पढ़ेंः

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड को होस्ट करेंगे शाहरुख खान, अहमदाबाद में होगा भव्य समारोह, ये रही पुरी डिटेल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *