
दिवंगत छात्र धीरज।
IIT Kanpur Suicide Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित IIT से बेहद चौंका देने वाला खबर सामने आई है। यहां पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर स्टूडेंट ने फंदा लगाकर जान दे दी। दिवंगत छात्र की पहचान हरियाणा के महेन्द्रगढ़ निवासी धीरज सैनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, धीरज हॉस्टल नंबर-1 के रूम नंबर 123 में रहता था और दो दिन कमरा बंद था। जब तीसरे दिन बाकी स्टूडेंट्स को दुर्गंध आई तो उन्होंने कल्याणपुर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद टीम ने आकर कमरे का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र आईआईटी कानपुर की एथलेटिक टीम का एक्टिव मेंबर था।
तीन दिन तक लटकता रहा शव
पुलिस के मुताबिक, शव तीन दिन पुराना लग रहा है। हॉस्टल नंबर 1 के आसपास रहने वाले छात्रों की सूचना पर टीम पहुंची थी। जिसके बाद रूम नंबर 123 का दरवाजा तोड़ा गया। फंदे से लटकते शव को उतारकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
वजह तलाशने में जुटी पुलिस
छात्रों का कहना है धीरज पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहता था। हालांकि, इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि वो इतना आत्मघाती कदम उठा लेगा। गौरतलब है कि, पुलिस टीम आईआईटी प्रशासन के साथ मिलकर घटना की वजह जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अभी कुछ सामने नहीं आया है। छात्र के परिजन से भी बातकर आत्महत्या की वजह तलाशने की कोशिश की जाएगी।
(कानपुर से ज्ञानेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
Optical Illusion: अहिरावण के बीच में कहां छिपा है महारावण, कोई परमज्ञानी ही 5 सेकंड में ढूंढ़ पाएगा