
भारत बनाम वेस्टइंडीज
India vs West Indies Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने के लिए तैयार है। हालांकि इस बार टी20 मैच नहीं बल्कि टेस्ट मैच होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा। मैच सुबह के वक्त शुरू हो जाएगा, इसलिए अभी से जान लीजिए कि मैच को आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे। साथ ही मैच की टाइमिंग भी नोट कर लीजिए, ताकि कहीं आपसे मैच छूट ना जाए।
सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को शुरू होगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह साढ़े नौ बजे से होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी ठीक नौ बजे टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर नजर आएंगे। भारतीय टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे, वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी रोस्टन चेज कर रहे हैं। दोनों टीमों का ऐलान काफी पहले ही हो गया है।
स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार पर देख पाएंगे मुकाबला लाइव
मैच के लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो इसके प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर मैच को लाइव देखा जा सकता है। साथ ही कई भाषाओं में आप कमेंट्री भी सुन सकते हैं। बात अगर मोबाइल पर मैच देखने की करें तो इसे आप जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं। आपके पास अगर ये एप है तो इसे अपडेट कर लीजिएगा और नहीं है तो डाउनलोड करना होगा। टीवी पर तो कोई चार्ज देने की जरूरत ही नहीं, लेकिन मोबाइल पर अगर मैच देखना है तो कई सारे रिचार्ज प्लान आते हैं, जिसके जरिए आप बिल्कुल फ्री में बिना कोई पैसा खर्च किए आप मैच देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शे होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, केवलन एंडरसन, टेविन इमलाच।
यह भी पढ़ें
IND vs WI 1st Test: भारत की प्लेइंग इलेवन में 9 नाम पक्के, दो स्पॉट के लिए अभी भी संघर्ष जारी