
Indonesia School Building Collapse
Indonesia School Building Collapse: इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में इस्लामिक स्कूल की इमारत ढहने से 3 छात्रों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए हैं। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने कहा है कि ढही हुई स्कूल इमारत के मलबे में कम से कम 91 छात्र अब भी दबे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी, पुलिस एवं सैन्यकर्मी राहत एवं बचाव के कार्य में जुटे हैं।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
बचावकर्मियों को इस दौरान और शव भी दिखे, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि घटना को करीब 2 दिन बीत जाने के बाद भी छात्रों को बाहर निकालने के प्रयास जारी रहे हैं। बचावकर्मियों ने छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया है। अधिकारियों ने बचाव अभियान कुछ समय के लिए रोका गया था क्योंकि ढह चुके ढांचे में अचानक कंपन महसूस हुआ था।
बचावकर्मियों ने लोगों से की अपील
बचावकर्मियों ने इलाके में मौजूद लोगों से इमारत से दूर रहने की अपील की है। स्कूल में अधिकतर छात्र सातवीं से ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं और उनकी उम्र 12 से 18 साल के बीच है। घटना के बारे में सुनकर परेशान परिजन अस्पताल या घटनास्थल के पास पहुंचे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी लगातार हो रहे बचाव कार्य का अपडेट परेशान परिजनों को दे रहे हैं।
राहत और बचाव कार्य में आ रही है बाधा
खोज एवं बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे एक बचाव अधिकारी नानंग सिगिट ने बताया कि कंक्रीट के भारी मलबे और इमारत के जर्जर ढांचे के कारण खोज एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है। भारी उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन इस आशंका के कारण उनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा कि कहीं इससे इमारत और ना ढह जाए। सिगिट ने कहा कि बचावकार्य में सैकड़ों बचावकर्मी जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम मलबे के अंदर अब भी फंसे छात्रों को ऑक्सीजन और पानी पहुंचा रहे हैं ताकि वे जिंदा रह सकें। हम उन्हें निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’
नमाज अदा करने के दौरान हुआ था हादसा
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान छात्र इमारत में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। इमारत का अनधिकृत विस्तार किया जा रहा था, तभी वह अचानक वह गिर गई। हादसे में जीवित बचे लोगों ने बताया कि छात्राएं इमारत के दूसरे हिस्से में नमाज अदा कर रही थीं और किसी तरह बच निकलीं। अधिकारी इमारत के ढहने के कारणों की जांच कर रहे हैं। अबास्ट ने बताया कि पुराना नमाज हॉल 2 मंजिला था, लेकिन बिना अनुमति के 2 और मंजिलें बनाई जा रही थीं। अबास्ट ने कहा, ‘‘पुरानी इमारत की नींव कंक्रीट की 2 मंजिलों को संभाल नहीं पाईं और ढह गई।’’
यह भी पढ़ें:
वियतनाम में चक्रवात Bualoi ने ले ली 19 लोगों की जान, मचाया कोहराम; जानें कैसे हैं हालात