OnePlus 15 से लेकर Vivo X300 तक… अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धांसू स्मार्टफोन


Upcoming smartphone, Vivo smartphone,- India TV Hindi
Image Source : PHOTO POSTED ON X BY @VIVO_INDIA
अक्टूबर में कई बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन को मार्केट में उतारेंगी।

टेक की दुनिया में सितंबर का महीना जहां iPhone 17 सीरीज और सैमसंग गैलेक्सी S25 FE जैसे दमदार लॉन्च के लिए खास रहा, वहीं अक्टूबर 2025 भी स्मार्टफोन लवर्स के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं रहने वाला। इस महीने कई बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश करने जा रही हैं। कैमरा से लेकर बैटरी और प्रोसेसर तक, हर डिवाइस में ऐसी खूबियां होंगी, जो यूजर्स को हैरान कर देंगी। आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं।

1. OnePlus 15

OnePlus अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 15 के साथ बड़ा धमाका करने जा रहा है। इसमें 165Hz LTPO OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, और 7000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप में तीनों ही 50MP के सेंसर होंगे।

2. Xiaomi 17

Xiaomi भी इस महीने भारत में अपना नया फ्लैगशिप Xiaomi 17 लॉन्च करेगी। इसमें 6.3 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7,000mAh बैटरी दी जाएगी। खास बात यह है कि फोन में AI आधारित फीचर्स को हाईलाइट किया जाएगा।

3. Vivo X300 Series

Vivo X300 और X300 Pro सीरीज का स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इन फोन्स का सबसे बड़ा अट्रैक्शन होगा 200MP का मेन कैमरा, जबकि प्रो वेरिएंट में 200MP टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। यह सीरीज Dimensity 9500 चिपसेट और नए OriginOS 6 के साथ आएगी।

4. Vivo V60e

मिड-रेंज सेगमेंट में Vivo V60e लॉन्च करेगी, जिसमें Dimensity 7300 प्रोसेसर, 50MP + 8MP डुअल कैमरा, और 6,500mAh बैटरी दी जाएगी। फोन का डिजाइन खास होगा क्योंकि इसमें quad-curved डिस्प्ले और डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी जाएगी।

5. Oppo Find X9 Series

Oppo 16 अक्टूबर को अपनी Find X9 सीरीज पेश करेगी। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 6.59-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, 7,025mAh बैटरी और हैसलब्लैड ब्रांडेड कैमरा मिलेगा। वहीं प्रो मॉडल में और बड़ी 7500mAh बैटरी दी जाएगी।

6. Oppo Find X9 Ultra

Oppo का सबसे प्रीमियम फोन होगा Find X9 Ultra, जिसमें Dimensity 9500 प्रोसेसर, 200MP टेलीफोटो कैमरा और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉम्बिनेशन मिलेगा। यह फोन Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलेगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *