जुबिन गर्ग के मैनेजर और ईवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने किया था गिरफ्तार


Zubeen Garg- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ZUBEEN.GARG
जुबिन गर्ग

असम पुलिस ने सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत पर हत्या का आरोप लगाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शर्मा और महंत को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। असम पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि गुवाहाटी की एक अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी है। गुप्ता ने कहा, ‘जांच जारी है और मैं ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता। हमने अब प्राथमिकी में बीएनएस की धारा-103 जोड़ दी है।’

गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-103 हत्या के लिए सजा से संबंधित है। इसमें हत्या के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद या मौत की सजा और जुर्माने से दंडित किए जाने का प्रावधान है। पुलिस ने बुधवार को बताया था कि शर्मा और महंत पर गैर-इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश व लापरवाही से मौत के लिए जिम्मेदार होने के आरोप में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। महंत असम के पूर्व डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के छोटे भाई हैं। ज्योति वर्तमान में असम राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त हैं। उनके बड़े भाई नानी गोपाल महंत गुवाहाटी विश्वविद्यालय का कुलपति पद संभालने से पहले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के शिक्षा सलाहकार थे। सीआईडी​ जुबिन की मौत के मामले की जांच कर रही है। राज्य भर में महंत, शर्मा और लगभग 10 अन्य लोगों के खिलाफ 60 से अधिक प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। महंत सिंगापुर में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक थे, जिसमें जुबिन प्रस्तुति देने गए थे। विशेष डीजीपी गुप्ता ने कहा कि सिंगापुर में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सीधे जुबिन के परिवार को सौंपी जाएगी। 

विसरा रिपोर्ट का है इंतजार

गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमार्टम के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा कि अधिकारी विसरा नमूने की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसे विस्तृत जांच के लिए दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला (सीएफएल) भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद, मेरा अनुमान है कि गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार हो जाएगी और हमें उपलब्ध हो जाएगी।’ जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैराकी करते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। असम पुलिस ने सिंगापुर में जुबिन की असामयिक मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे गुप्ता ने कहा कि मामले से जुड़े साक्ष्य और अन्य विवरण एकत्र करने के लिए एक टीम सिंगापुर से मंजूरी मिलने के बाद वहां जाएगी। केंद्र सरकार ने सिंगापुर के साथ पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत वहां जुबिन की मौत की जांच में सहयोग मांगा है। गुप्ता ने कहा कि सीआईडी ​ने सिंगापुर में जुबिन की मौत के समय मौजूद या घटनाक्रम से अवगत सभी लोगों को नोटिस जारी कर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर अलग देश है, इसलिए वहां जाकर उन्हें पकड़ा नहीं जा सकता है, ऐसे में भारतीय उच्चायोग और सिंगापुर के अधिकारियों के जरिये नोटिस भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे के पति ने लुटाया प्यार, दशहरे पर एक्ट्रेस ने खूब सजाया घर, दिखाई झलकियां

वो इकलौता एक्टर जिसने निभाया राम और रावण का किरदार, आज भी किया जाता है याद

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *