
उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में दशहरे के दिन शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव बेहद सक्रिय नजर आए। उद्धव ठाकरे ने सभा कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना (यूबीटी) की दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों के लिए कर्ज माफी और प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की सहायता की मांग की। वहीं, राज ठाकरे के साथ आने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि हम साथ रहने के लिए ही एकसाथ आए हैं।
भाषा विवाद के विषय पर उन्होंने कहा, “हम हिंदी का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन हम पर अन्य भाषा थोपने का प्रयास मत करो। आप हमारे मराठी को हाथ लगाने की कोशिश करोगे तो आपका हाथ जगह पर नहीं रहेगा। बीजेपी को चेतावनी दे रहा हूं कि हमारे हिंदुत्व पर सवाल मत खड़े करना वरना आपके नेताओं के (मुस्लिम) टोपी पहने हुए फोटोज का एक्सीबिशन लगाउंगा।
हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
उद्धव ने कहा, “चुनाव करीब आते ही बीजेपी वाले फिर हिंदू मुसलमान करने लगे हैं। हमारे हिंदुत्व पर सवाल खड़ा करने वाली बीजेपी पहले अपने झंडे से हरा रंग निकाले। आज संघ के 100 वर्ष पूरे हुए, लेकिन आज जो संघ के पेड़ ये जो फल (बीजपी नेता) लगे है। क्या इस दिन के लिए आप काम कर रहे थे? भागवत मुसलमानों से मिल रहें हैं, क्या मोहन भागवत ने हिंदुत्व छोड़ दिया, ये कहने की आपकी हिम्मत है? मोहन भागवत ने कहा है कि इस देश में रहने वाला हिंदू है। सोफिया कुरैशी को इन लोगों ने पाकिस्तानी कहा, हम उसे अपनी बहन कहते हैं। मुस्लिम बहनों से राखी बांधने के लिए मोदी कह रहें हैं। क्या आप(बीजेपी) लोग हिंदू हैं, ये चेक करिए।”
एशिया कप का मुद्दा उठाया
उद्धव ने कहा कि एशिया कप जीत की तुलना युद्ध से करने वाला आदमी बेशर्म है। मोदी राज में हिंदू सुरक्षित नहीं है। (अमित शाह) देश प्रेम का नाटक कर रहे हैं और आपका बेटा क्रिकेट खेल रहा है। उन्होंने कहा, “बिहार में चुनाव है, इसलिए वहां पीएम महिलाओं को 10 हजार रुपए दे रहें है। महाराष्ट्र बाढ़ में बर्बाद हो चुका है, लेकिन अब तक कुछ नहीं दिया। इन्हें महाराष्ट्र से बदला लेना है। अब ये बचत महोत्सव सेलीब्रेट कर रहें है, क्या जीएसटी नेहरु ने लगाया था।” उद्धव ने लंबे समय बाद अपने भाषण की शुरुआत हिंदू शब्द से की। उन्होंने एकनाथ शिंदे को अमित शाह की पादुका उठाने वाला करारा दिया। ठाकरे ने कहा,”यहां मौजूद मेरे सभी हिंदू भाइयों और बहनों बाघ की खाल का भेड़िया आपने देखा होगा, लेकिन पहली बार मैंने बाल ठाकरे की भगवा शाल पहने गधे को देखा।”
सोनम वांगचुक का समर्थन किया
उद्धव ने कहा कि सोनम वांगचुक देश भक्त है। सोनम वांगचूक ने इंसाफ के लिए लड़ाई शुरु की। अनशन कर रहे थे। जेन-जी सड़क पर आ गए, इसलिए इन लोगों ने सोनम को जेल में डाल दिया। इसीलिए जुनसुरक्षा कानून का विरोध जरुरी है। ये कह रहें है कि सोनम वांगचूक पाकिस्तान गया था तो नवाब शरीफ का केक चुपचाप खाकर आने वाले मोदी को क्या कहेंगे। तीन साल बाद मोदी मणिपुर गए। वहां मोदी ने कहा की मणिपुर के नाम में ही मणि है, आपको मणि दिखा लेकिन वहां के लोगों के आंसू नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अमीबा हैं। ये सभी के साथ गठबंधन करते हैं, लेकिन बढ़ते सिर्फ बीजेपी वाले हैं। जैसे अमीबा हर हाल में बढ़ता रहता है। उन्होंने कहा कि ये इतने बड़े चोर है की मुंबई के चोर बाजार का नाम मोदी बाजार रख दिया जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी चुराने और शरद पवार की घड़ी(चुनाव चिन्ह) चुराने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में ‘राज्य के विरुद्ध अपराध’ में कमी, जानिए क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े