बंद होने जा रहे हैं बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट, नोट कर लें डेट


badrinath kedarnath doors closing date- India TV Hindi
Image Source : PTI
बंद होने वाले हैं चार धाम के कपाट।

चार धाम की यात्रा करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। चार धाम यानी बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट जल्द ही बंद होने जा रहे हैं। विजयादशमी के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाल लिया गया है। इससे पहले  केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट होने की तारीख की भी घोषणा की जा चुकी है। आइए जानते हैं कि कब बंद हो रहे हैं चारों धाम के कपाट।

कब बंद होंगे बदरीनाथ के कपाट?

विजयादशमी के अवसर पर परंपरागत पूजा-पाठ के बाद पंडितों ने चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने का मुहूर्त निकाल लिया है। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वविख्यात तीर्थस्थल बदरीनाथ के कपाट अगले महीने 25 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, 25 नवंबर को अपराह्न दो बजकर 56 मिनट पर धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

अन्य धामों के कपाट कब बंद होंगे?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। वहीं, गंगोत्री के कपाट दीवाली के अगले दिन बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए जिन भक्तों को इन पवित्र स्थलों की यात्रा करनी है वे कपाट बंद होने से पहले दर्शन कर सकते हैं।

क्यों बंद हो जाते हैं कपाट?

दरअसल, चारों धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं। इस कारण ये क्षेत्र सर्दियों में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड की चपेट में रहते हैं। यही कारण है कि हर साल अक्तूबर-नवंबर महीने में चार धामों के कपाटों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है। चारों धाम के कपाट अगले साल अप्रैल-मई महीने में दोबारा खोल दिए जाते हैं। चार धाम की यात्रा करीब 6 महीने तक चलती है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं जो कि उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ माना जाता है। (इनुपट: भाषा)

ये भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में है रावण का अनोखा मंदिर, सिर्फ दशहरे पर ही खुलते हैं कपाट

‘हिंसक आंदोलन किसी नतीजे तक नहीं पहुंचते’, RSS प्रमुख ने दशहरा पर संबोधन में Gen-Z का किया जिक्र

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *