
एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी द्वारा आयोजित शिवसेना के पारंपरिक दशहरा मेले को संबोधित करते हुए शिवसेना-यूबीटी प्रमुख एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्ष पर तीखे हमले किए। शिंदे ने उद्धव ठाकरे को कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपना दशहरा मेला पाकिस्तान में करना चाहिए और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को बुलाना चाहिए, क्योंकि वह उनकी (राहुल गांधी और विपक्ष की) भाषा बोलते हैं।
“दशहरा मेला शिवसेना की परंपरा”
शिंदे ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि यह दशहरा मेला शिवसेना की परंपरा है, लेकिन इस बार इसे किसानों के संकट को देखते हुए ठाणे, पालघर और मुंबई तक केंद्रित रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ खड़ी है, जो बेमौसम बारिश और बाढ़ से दुखी हैं। उन्होंने कहा, “80 प्रतिशत समाजसेवा और 20 प्रतिशत राजनीति ही बालासाहेब का विचार था, जिस पर वह काम कर रहे हैं।”
उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “मैं भी किसान का बेटा हूं। किसानों की दिवाली काली नहीं होने देंगे। दिवाली से पहले मदद दी जाएगी।” उन्होंने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह फेसबुक लाइव करने वाले या “कपड़े बचाकर और वैनिटी वैन लेकर दौरा करने वाले” नेता नहीं हैं। शिंदे ने उद्धव ठाकरे को ‘पक्ष प्रमुख नहीं, कट प्रमुख’ बताते हुए उन पर लोगों को काटने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी पर शिंदे का प्रहार
एकनाथ शिंदे आरोप लगाया कि राहुल गांधी सेना के लिए मन में सवाल पैदा करते हैं और उद्धव ठाकरे उनके साथ बैठे हैं, यहां तक कि सावरकर का अपमान करने वालों का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “बालासाहब होते तो उनको (राहुल गांधी के) मिर्ची का धुंआ देते।”
शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को केवल फोटो (फोटोग्राफी) का शौक है, जबकि उनके कार्यकर्ता संकट में मदद लेकर गए थे। उन्होंने कटाक्ष किया, “खुद को चाहिए काजू बादाम और पानी में गए तो सर्दी जुखाम।”
ये भी पढ़ें-
VIDEO: 34 साल बाद कश्मीर में मना ऐतिहासिक दशहरा, 5000 से अधिक लोगों ने देखा रावण दहन