सीट बंटवारे पर तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, कहा- हम जनता के लिए हैं, गांधीवादी हैं और मेरे पास कुरान शरीफ भी है


तेज प्रताप यादव- India TV Hindi
Image Source : PTI
तेज प्रताप यादव

बिहार: जनशक्ति जनता दल (JDU) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की रणनीति और सीट-बंटवारे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे की रणनीति की घोषणा दशहरे के बाद करेगी।

“जनता के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया”

तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम जनता के लिए हैं, हमने जनता के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया है। पूरे राष्ट्र को विजयदशमी की शुभकामनाएं। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आज ही लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है।

RSS को लेकर क्या कहा?

तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “आजादी की लड़ाई में आरएसएस का कोई योगदान नहीं रहा। महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ, यह सब जानते हैं, इसलिए हम गांधीवादी हैं और हम गांधी, लाल बहादुर शास्त्री में विश्वास रखते हैं।” इस बयान के साथ उन्होंने खुद को और अपनी विचारधारा को स्वतंत्रता सेनानियों और गांधीवादी सिद्धांतों से जोड़ा है।

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बयान

हाल ही में हुए ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप यादव ने सभी धर्मों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। मेरे पास कुरान शरीफ है। आओ और मुझे गिरफ्तार करो। मैं पैगंबर मोहम्मद में विश्वास रखता हूं… हम सभी धर्मों में विश्वास करते हैं। मैं राम में भी विश्वास रखता हूं… किसी का अपमान नहीं होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें-

देश के इस पूर्वी राज्य में भारी बारिश, तट की ओर बढ़ रहा गहरा दबाव, मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह

झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, IMD ने 4 अक्टूबर तक के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *