
भारत-ए टीम
IND-A vs AUS-A: भारत-ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शुरू हुई अनऑफिशियल ODI सीरीज का शानदार आगाज किया है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम इंडिया ने 171 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत-ए ने टेस्ट सीरीज (1-0) की सफलता के बाद ODI सीरीज में भी दबदबा कायम कर लिया है। पहले मुकाबले में युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर चमक के सितारे बने। दोनों ने शतक ठोककर टीम की जीत की नींव रखी। प्रियांश ने 101 और अय्यर ने 110 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। बल्लेबाजी के दमदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को आसानी से ढेर कर दिया।
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबला?
अब फोकस 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले दूसरे अनऑफिशियल ODI पर है। यह मैच भी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशा की बात यह है कि इस मुकाबले का सीधा प्रसारण या लाइव स्ट्रीम उपलब्ध नहीं होगा। स्टार स्पोर्ट्स के पास घरेलू सीजन के प्रसारण अधिकार जरूर हैं, लेकिन उन्होंने इस सीरीज को अपने किसी चैनल या प्लेटफॉर्म पर दिखाने की योजना नहीं बनाई है। पहले टेस्ट सीरीज को स्ट्रीम करने की संभावना जताई गई थी, मगर बिना वजह बताए उसे रद्द कर दिया गया। फिलहाल फैंस को लाइव टेलीकास्ट का इंतजार करना होगा। हालांकि, फैंस इंडिया टीवी की वेबसाइट पर इस मैच का लाइव स्कोर व लाइव अपडेट्स देख पाएंगे।
दूसरे ODI से भारत-ए टीम और भी मजबूत हो जाएगी क्योंकि एशिया कप 2025 के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा, साथ ही तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह टीम से जुड़ रहे हैं। इनके आने से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई बढ़ेगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत-ए की टीम (दूसरा व तीसरा ODI): श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, जैक एडवर्ड्स, कूपर कोनोली, विल सदरलैंड, लाचलान शॉ (विकेटकीपर), लियाम स्कॉट, तनवीर सांघा, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन, सैम इलियट, हैरी डिक्सन, टॉम स्ट्राकर।
यह भी पढ़ें:
टॉस हारते ही शुभमन गिल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, कपिल देव को छोड़ दिया पीछे
भारत का विजय रथ जारी, लगातार चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया; 2 बल्लेबाजों ने लगाए शतक