
शुभमन गिल और रोस्टन चेज
IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो चुका है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
कपिल देव छूट गए पीछे
गिल अब लगातार अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में टॉस हारने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1983 में अपने कप्तानी करियर की शुरुआत में लगातार पांच टेस्ट में टॉस गंवाया था। गिल ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने भी अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में टॉस गंवाया था।
बता दें, शुभमन गिल को इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में गिल टॉस हार गए थे। हालांकि, सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।
गिल के नाम हो सकता है शर्मनाक रिकॉर्ड
अगर शुभमन गिल आने वाले दो टेस्ट मैचों में भी टॉस हार जाते हैं, तो वह शुरुआती सबसे ज्यादा 8 टेस्ट में टॉस हारने वाले कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल यह अनचाहा रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन के नाम है, जिन्होंने अपने कप्तानी करियर के पहले 7 टेस्ट में टॉस गंवाया था। टॉस के बाद गिल ने बताया कि भारतीय टीम इस मुकाबले में दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। वहीं, टीम में नीतिश कुमार रेड्डी की वापसी हुई है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम दो तेज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग: टेगेनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स।
