
मस्जिद पर चला बुलडोजर
संभल जिले में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजेगा और वो भी रावण दहन के दिन। इसे लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। गुरुवार को तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर बनाई गई मस्जिद और एक मैरिज होम को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यह बड़ा एक्शन संभल के राया बुजुर्ग गांव में हो रहा है। प्रशासन के अनुसार, यह निर्माण सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से किया गया है। गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई कार्रवाई जारी है। कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कार्रवाई के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की कई कंपनियां मौके पर मौजूद हैं।
संभल की अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर
देखें वीडियो
मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई से पहले पुलिस प्रशासन की तरफ से गांव में ऐलान कर दिया गया था कि लोग अपने-अपने घर में रहें और बाहर न निकलें। पीएसी जवानों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।