‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन मचाई धूम! बॉक्स ऑफिस पर जानिए कैसा रहा हाल


kantara chapter 1- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RISHABHSHETTY
कांतारा चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। यह एक कन्नड़ फिल्म है, लेकिन इसे हिंदी सहित कई भाषाओं में डब और रिलीज किया गया है। यह साल 2025 की वो मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसकी रिलीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म पहले दिन लगभग 70-80 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जो एक बेहतरीन कलेक्शन साबित होगा। साथ ही, अगर रात के शो में दर्शकों की संख्या बेहतर रही तो कलेक्शन 80 करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो सकता है।

कांतारा चैप्टर 1 हिंदी में पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

हालांकि, कन्नड़ संस्करण से सबसे ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद है, लेकिन हिंदी में भी ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के हिंदी डब संस्करण से पहले दिन लगभग 15-20 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है।

कांतारा चैप्टर 1 का बजट

हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक कांतारा चैप्टर 1 के बजट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबर है कि फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये रखा गया है। बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा रुझान को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि दो-तीन दिनों में फिल्म अपने बजट से आगे निकल जाएगी।

कांतारा चैप्टन 1 बॉक्स ऑफिस ऑक्यूपेंसी

हालांकि, 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जिसने लगभग 16 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 407.82 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ‘कांतारा चैप्टन 1’ भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इसने एडवांस बुकिंग में भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, प्रीक्वल ने कांतारा की पहले दिन की ऑक्यूपेंसी से 354% ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने सुबह के शो में 16.1% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। शुरुआत में, पिछली फिल्म सिर्फ कन्नड़ में रिलीज हुई थी और दो हफ्ते बाद इसे दूसरी भाषाओं में डब किया गया था। सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक, शाम 6 बजे तक फिल्म 43 करोड़ कमा चुकी है।

ये भी पढ़ें- वरुण तेज-लावण्या ने किया अपने बेटे के नाम का खुलासा, नामकरण संस्कार की तस्वीरें की शेयर

वो इकलौता एक्टर जिसने निभाया राम और रावण का किरदार, आज भी किया जाता है याद

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *