पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हुई भयंकर बेइज्जती, पाकिस्तानी सांसद ने कह दिया Salesman


Pakistan MP Criticises Asim Munir Told Him Salesman- India TV Hindi
Image Source : WHITE HOUSE
Pakistan MP Criticises Asim Munir Told Him Salesman

Pakistan Army Chief Asim Munir Insult: भारत से ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद पाकिस्तान अमेरिका की गोद में जा बैठा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि ट्रंप पाक पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। ट्रंप भले ही कसीदे पढ़ रहे हों लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे को लेकर हंगामा मच गया है। मुनीर की पाकिस्तान में भयंकर बेइज्जती हो रही है। पाकिस्तानी सांसद ऐमल वली खान आसिम मुनीर के  हालिया अमेरिकी दौरे को लेकर भड़क गए हैं और उन्हें सेल्समैन बता दिया है। 

मुनीर पर भड़के पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तानी सांसद खान ने संसद में सवाल किया कि आखिर किस हैसियत और आधार पर आसिम मुनीर ने ट्रंप को दुर्लभ खनिज गिफ्ट किया। दरअसल, यह पूरा बवाल उस तस्वीर के बाद शुरू हुआ है, जिसमें आसिम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ब्रीफकेस में पत्थर के कुछ रंगीन टुकड़े दिखा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये टुकड़े पाकिस्तान में पाए जाने वाले रेयर अर्थ मिनरल थे। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

‘ड्रामा देख रहे थे पीएम शरीफ’

ऐमल वली खान ने कहा, ”आसिम मुनीर ट्रंप से मुलाकात के दौरान किसी सेल्समैन की तरह दिखाई दे रहे थे जो किसी भी तरह कुछ चीज बेचना चाहते हैं।” शहबाज शरीफ को मैनेजर बताते हुए सांसद ने कहा कि वह पूरा ड्रामा देख रहे थे। पाकिस्तानी सांसद ने आगे कहा, ”मुनीर विदेश के दौरे कर रहे हैं और कूटनीतिक बैठकों को अटेंड कर रहे हैं। यह हमारे देश और उसके संविधान पर मजाक है। कोई लोकतंत्र नहीं है। पाकिस्तान में तानाशाही है और यह संसद की अवमानना है।”

 

ट्रंप ने की शरीफ और मुनीर की तारीफ

बता दें कि, व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर के साथ डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी। इसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति को दुर्लभ खनिज भेंट करते दिख रहे थे। तस्वीर में मुनीर एक खुले लकड़ी के बक्से की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें दुर्लभ खनिज रखे हुए हैं। इसके बाद ट्रंप ने दिल खोलकर शरीफ और मुनीर की तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें:

इजरायल की चेतावनी से मची खलबली, कहा- ‘गाजा शहर खाली करें फिलिस्तीनी, जो रहेंगे उन्हें माना जाएगा आतंकवादी’

अब कतर पर किसी देश ने किया हमला तो अमेरिका देगा जवाब, ट्रंप ने दोहा की रक्षा वाले शासकीय आदेश पर किया हस्ताक्षर

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *