तिरुपति में आतंकवादी हमले की धमकी के बाद अलर्ट, कई इलाकों में सघन जांच


Tirupati on alert after terror attack- India TV Hindi
Image Source : ANI
सांकेतिक फोटो।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में शुक्रवार को आतंकी हमले की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। पूरे जिले में आतंकवादी धमकियों के चलते पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और कई जगहों पर जांच की गई है। अब तक जांच में कहीं भी कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने धमकी भरे ईमेल भेजकर दावा किया है कि आईएसआई और पूर्व लिट्टे उग्रवादी साजिश कर रहे हैं और तिरुपति के चार इलाकों में विस्फोट की तैयारी कर रहे हैं।

क्या धमकी दी गई है?

इस घटना से जुड़ी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, पुलिस को दो संदिग्ध ईमेल मिले हैं। अज्ञात लोगों ने धमकी भरे ईमेल भेजे हैं कि आईएसआई और पूर्व लिट्टे उग्रवादी तमिलनाडु में बैठकर एक साजिश रच रहे हैं। उन्होंने तिरुपति के चार इलाकों में आरडीएक्स विस्फोटकों से विस्फोट करने की धमकी दी है।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

आतंकी हमले की धमकी के बाद बम निरोधक टीमों ने तिरुपति के कई इलाकों में सघन जांच की है। सतर्क पुलिस ने तिरुपति में आरटीसी बस स्टैंड, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, कपिला तिरुथम और गोविंदराजुला स्वामी मंदिर क्षेत्रों में निरीक्षण किया। पुलिस ने न्यायाधीशों के आवासीय परिसर और न्यायालय क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया। इसी महीने की 6 तारीख को, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तिरुपति यात्रा के मद्देनजर कृषि महाविद्यालय हेलीपैड पर निरीक्षण किया गया।

इसी तरह, बीडी टीमों ने तिरुचनूर स्थित पद्मावती अम्मावरी मंदिर, तिरुमला और श्रीकालहस्ती मंदिरों में तलाशी ली। तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद भक्त चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस द्वरा की गई सघन जांच के दौरान अभी तक कोई बम नहीं मिला है। अब तक इसे Hoax माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हडकंप

दिल्ली: एयरपोर्ट, स्कूल और कई संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच में जुटी पुलिस

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *