
बारिश
नई दिल्ली: मॉनसून खत्म होने के बाद भी देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देश के 13 राज्यों में तेज हवा, घने बादल और तेज बारिश की संभावना जताई है। जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के इलाकों, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
ओडिशा के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
ओडिशा के लगभग सभी हिस्सों में, खासकर तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों में,बृहस्पतिवार रात से भारी बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य हिस्से पर बना गहरा लो प्रेशर गोपालपुर के पास ओडिशा तट को पार कर गया। गोपालपुर में गहरे लो प्रेशर के कारण अधिकतम ‘हवा की गति 73 किमी प्रति घंटे’ दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक ओडिशा के सात जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का ‘रेड’ अलर्ट, 16 के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और शेष सात जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पुरी, गंजाम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट, कालाहांडी और कन्धमाल के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मलकानगिरी, नबरंगपुर, बोलांगीर, सोनपुर, बौध, अंगुल, ढेंकनाल, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा के पश्चिमी क्षेत्र के सात अन्य जिलों में 7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर तक वर्षा की चेतावनी देते हुए “येलो अलर्ट” भी जारी किया गया है।
पश्चिम बंगाल में 6 अक्तूबर तक भारी बारिश
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बीच मां दुर्गा की विदाई बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को विजयदशमी के दिन कई जिलों में बारिश हुई। बारिश के चलते दुर्गा पूजा की रौनक फीकी पड़ गई। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक 6 अक्तूबर सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है। कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में बृहस्पतिवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कई जगह तेज बारिश हुई। पूजा पंडालों और विसर्जन में शामिल लोगों को इस वजह से परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अलर्ट रहें और बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।
जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के मुताबिक 4 से 7 अक्तूबर के बीच कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी। जम्मू, उधमपुर, डोडा और कठुआ जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 6 अक्तूबर को इन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में 100 से 200 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है। मौसम में बदलाव से पारे में गिरावट के साथ ठंडक भी दस्तक दे सकती है।
बिहार में 7 अक्तूबर तक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 7 अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। झारखंड के दुमका जिले में बुधवार रात तेज बारिश के बीच 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गिलानपाड़ा मोहल्ले की सावित्री देवी घर से बाहर निकलीं और पानी भरे रास्ते पर चलते हुए नाले में गिर पड़ीं। वह नाले की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकीं और पानी के तेज बहाव में बह गई।