किचन में लगे Exhaust Fan पर जम गई है गंदगी की मोटी परत, दीवाली से पहले इन ट्रिक्स से मिनटों में करें साफ


Exhaust Fan साफ करने के घरेलू नुस्खे - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Exhaust Fan साफ करने के घरेलू नुस्खे

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्रि खत्म होते ही घरों में दीवाली की साफ-सफाई शुरू हो जाती है। घर के सभी हिस्सों की साफ-सफाई करने के बाद लोग किचन की सफाई करते हैं। किचन घर के सबसे अहम हिस्सों में से एक होता है। ऐसे में इसकी साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। लेकिन किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन की सफाई के नाम पर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। वजह है इसपर जमी गंदगी की मोटी परत। इसकी ठीक तरह से सफाई करने के लिए इसे खोलना पड़ता है। वहीं लगातर धूल, मिट्टी और तेल की चिकनाई की वजह से इसके पेंच टाइट हो जाते हैं जिसकी वजह से इन्हें साफ करने में हालत खराब हो जाती है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन की सफाई कर सकते हैं।

एग्जॉस्ट फैन की सफाई करने के घरेलू नुस्खे

बेकिंग सोडा और सिरका (Baking Soda and Vinegar)

यह जिद्दी चिकनाई और गंदगी को हटाने के लिए बहुत कारगर माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले फैन का स्विच बंद करें और बिजली के प्लग को हटा दें। अगर हो सके तो एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड और कवर को निकाल लें। एक बाल्टी या बर्तन में गर्म पानी, सिरका, और थोड़ा डिश वॉश लिक्विड मिला लें। फैन के ब्लेड और कवर को इस घोल में 30 मिनट से 1 घंटे तक के लिए भिगो दें ताकि चिकनाई ढीली हो जाए। अगर ब्लेड या कवर पर बहुत अधिक चिकनाई है, तो बेकिंग सोडा को गीले स्पंज या कपड़े पर छिड़क कर हल्के हाथों से रगड़ें। बेकिंग सोडा स्क्रब की तरह काम करता है। साफ पानी से धो लें और सूखने दें।

2. नींबू का रस और नमक

नींबू एसिडिक होता है और नमक का दानेदारपन गंदगी को काटने में मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस और नमक मिलाएं। आप इसमें थोड़ा गर्म पानी भी मिला सकते हैं। इस मिश्रण को फैन के ब्लेड और चिपचिपी जगहों पर लगाएं। 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। अब किसी साफ कपड़े या हल्के स्क्रब से रगड़ कर साफ करें। फिर गीले कपड़े से पोंछकर सुखा लें।

3. डिश वॉश लिक्विड या डिटर्जेंट

चिकनाई हटाने वाले डिश वॉश लिक्विड का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है। इसके लिए डिश वॉश लिक्विड को गर्म पानी में घोलकर एक गाढ़ा घोल या स्प्रे तैयार करें। इस घोल को फैन के ब्लेड और फ्रेम पर स्प्रे करें या कपड़े से लगाएं। 10-15 मिनट के लिए इसे रहने दें ताकि चिकनाई कटने लगे। स्क्रबर या स्पंज से रगड़ कर साफ करें। गीले और फिर सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।

ये भी पढ़ें: 

गोली की रफ्तार से परचून की दुकान से भागेंगे सारे चूहे, बस अपनाकर देखें ये आसान घरेलू नुस्खे, सामान भी रहेंगे सुरक्षित

किचन सिंक और स्लैब मिनटों में चमक जाएगी, हफ्ते में एक बार ऐसे जरूर कर लें सफाई, बदबू से मिलेगा छुटकारा

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *