
अमरीश पुरी और नम्रता पुरी।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी को उनके दमदार अभिनय और प्रभावशाली किरदारों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। चाहे ‘मोगैम्बो’ हो या किसी फिल्म का सख्त पिता, अमरीश पुरी ने हर किरदार में जान डाल दी। हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका योगदान और अभिनय आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है, जहां अमरीश पुरी की फिल्मों और संवादों की चर्चा आज भी होती है, वहीं उनकी बेटी नम्रता पुरी भी धीरे-धीरे चर्चा में आ रही हैं, लेकिन एक अलग ही अंदाज में। वो चकाचौंध की दुनिया से पूरी तरह दूर रहती हैं और वो फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्हें पिता की तरह धांसू एक्टिंग करते देखेंगे तो ऐसा नहीं है, वो अलग फील्ड में अपनी पहचान बना रही हैं।
फिल्मों से दूर करती हैं ये काम
नम्रता पुरी भले ही बॉलीवुड से दूर रही हों, लेकिन उनकी स्टाइल और ग्रेस किसी स्टार से कम नहीं है। वह फिल्मी दुनिया की चमक-दमक का हिस्सा नहीं बनीं, लेकिन फैशन और डिजाइनिंग की दुनिया में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। नम्रता पुरी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन पेशे से वह एक फैशन डिजाइनर हैं। उनकी डिजाइनिंग को कई फैशन शो में सराहा गया है और उनके कपड़ों की स्टाइलिंग इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही है। अपने पिता की तरह, नम्रता भी अपने काम को गंभीरता और समर्पण से करती हैं। हालांकि वह बॉलीवुड से जुड़ी नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 12.5 हजार फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने डिजाइन और लुक्स को शेयर करती रहती हैं।
यहां देखें पोस्ट
हालिया पोस्ट में दिखा फैशन
हाल ही में नम्रता पुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लाल रंग की एक क्लासी और एलिगेंट ड्रेस में नजर आ रही थीं। इस रेड ड्रेस में उनका लुक बेहद आकर्षक और आत्मविश्वास से भरा था। कैमरे के सामने उनका अंदाज साफ तौर पर उनकी पर्सनेलिटी को पेश कर रहा था। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था, ‘आज रात बाहर जा रही हैं? अपनी फेस्टिव नाइट आउट में ग्लैमर जोड़ने के लिए ड्रेप्ड स्कर्ट और कैमिसोल कैसा रहेगा?’ इस पोस्ट के बाद फैन्स ने उनकी खूब तारीफ की। किसी ने उन्हें लेडी इन रेड कहा तो किसी ने दिल वाले इमोटिकॉन के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी। यह बात साफ है कि नम्रता न सिर्फ एक टैलेंटेड डिजाइनर हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी बेहद प्रभावशाली है।
कैसी है नम्रता की निजी जिंदगी
नम्रता पुरी अमरीश पुरी और उर्मिला दिवेकर पुरी की बेटी हैं। अपनी निजी जिंदगी को वह बेहद निजी रखना पसंद करती हैं। नम्रता की शादी श्रीश बागवे से हुई है और दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं। नम्रता कभी-कभी अपने पति के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं। नम्रता उन लोगों में से हैं जो बिना बॉलीवुड में एक्टिंग किए भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।